scriptCG Congress: कांग्रेस का बड़ा फैसला! अजीत कुकरेजा समेत 18 बागियों की हुई घर वापसी, इस नाम पर नहीं बनी सहमति | CG Congress: 18 Congress rebels return home | Patrika News
रायपुर

CG Congress: कांग्रेस का बड़ा फैसला! अजीत कुकरेजा समेत 18 बागियों की हुई घर वापसी, इस नाम पर नहीं बनी सहमति

CG Congress: विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी से निलंबित किए गए कांग्रेस नेताओं की घर वापसी शुरू हो गई है। मंगलवार देर रात इस संबंध में कांग्रेस ने आदेश जारी किया है।

रायपुरFeb 12, 2025 / 11:42 am

Khyati Parihar

CG Politics: निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस पर बड़ा एक्शन! 12 बागियों को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
CG Congress: कांग्रेस ने बागी नेताओं की घर वापसी के लिए समिति गठित की थी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने 18 कांग्रेसी नेताओं की घर वापसी को हरी झंडी दे दी है। हालांकि इसमें पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह का नाम शामिल नहीं है। वहीं उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अजीत कुकरेजा की घर वापसी हो गई है। जारी आदेश के मुताबिक जिन नेताओं का निष्कासन रद्द किया गया है, उनमें रायपुर के सागर दुल्हानी और दिवाकर साहू का नाम भी शामिल हैं।
इसके अलावा बिलासपुर से जसबीर गुबर, महासमुंद से विश्वजीत बेहरा, कांकेर से क्रांति नाग, बस्तर से बोमड़ा मडावी, दंतेवाड़ा से मनोज मालवीय व नरेन्द्र सुराना, बालोद से तुकाराम साहू, हलधर साहू, नूतन किशोर साहू, तुलेश साहू, सोहन साहू, खोमन सिन्हा, संध्या निषाद, प्रतापचंद साहू व रिखी राम साहू का नाम शामिल है।

Hindi News / Raipur / CG Congress: कांग्रेस का बड़ा फैसला! अजीत कुकरेजा समेत 18 बागियों की हुई घर वापसी, इस नाम पर नहीं बनी सहमति

ट्रेंडिंग वीडियो