scriptCG News: रायपुर में एक और मुनिसुव्रत जिनालय-दादाबाड़ी लेगी आकार, डिजाइन किया गया तैयार | CG News: Another Munisuvrata Jain temple in Raipur-Dadabari will be constructed | Patrika News
रायपुर

CG News: रायपुर में एक और मुनिसुव्रत जिनालय-दादाबाड़ी लेगी आकार, डिजाइन किया गया तैयार

Raipur News: राजधानी में मुनिसुव्रत जिनालय-दादावाड़ी का निर्माण होने जा रहा है। आनंदम वर्ल्ड सिटी में 5 से 7 फरवरी तक भूमिपूजन का तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

रायपुरFeb 05, 2025 / 06:32 pm

Khyati Parihar

CG News: रायपुर में एक और मुनिसुव्रत जिनालय-दादाबाड़ी लेगी आकार, डिजाइन किया गया तैयार
CG News: राजधानी में मुनिसुव्रत जिनालय-दादाबाड़ी का निर्माण होने जा रहा है। आनंदम वर्ल्ड सिटी में 5 से 7 फरवरी तक भूमिपूजन का तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जाएगा। मुनिसुव्रत स्वामी जैन श्वेतांबर संघ और अखिल भारतीय खरतरगच्छ महासंघ के तत्वावधान में गणि पदारोहण-बड़ी दीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान में प्रारंभिक तौर पर मंदिर और दादाबाड़ी की डिजाइन तैयार कराई गई है।
महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को गुरु भगवंतों का गाजे-बाजे के बीच प्रवेशोत्सव के साथ होगा। महोत्सव के पहले दिन सुबह 8.30 बजे स्नात्र पूजा और 9 बजे से प्रवचन होगा। महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह 8.30 बजे 1008 पुण्यवंतों द्वारा जिनालय दादाबाड़ी का भूमिपूजन एवं भूमिग्रहण समारोह का आयोजन होगा। शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे से तपस्वी विरागमुनि की पवन निश्रा में गणि पदवी आरोहण होगा और सोमभद्र मुनि, सुहस्ति भद्र मुनि और साध्वी अरिष्ट लब्धि श्रीजी की निश्रा में बड़ी दीक्षा होगी।
CG News: रायपुर में एक और मुनिसुव्रत जिनालय-दादाबाड़ी लेगी आकार, डिजाइन किया गया तैयार
यह भी पढ़ें

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ से 14 लोगों की मौत, 50 से अधिक श्रद्धालु घायल, CM साय ने जताया दुःख

श्रावक-श्राविकाओं के लिए पिकअप-ड्रॉप

आनंदम वर्ल्ड सिटी में होने वाले भूमि पूजन महामहोत्सव स्थल तक शहरभर के जैन मंदिरों से श्रावक-श्राविकाओं के लिए 6 और 7 फरवरी को सुबह 7 से 10 बजे तक पिकअप-ड्रॉप की सुविधा रहेगी।

Hindi News / Raipur / CG News: रायपुर में एक और मुनिसुव्रत जिनालय-दादाबाड़ी लेगी आकार, डिजाइन किया गया तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो