scriptCG Hospital: ओन्को सर्जरी में MCH की 3 सीटों को मंजूरी, प्लास्टिक सर्जरी में बढ़ीं दो सीटें | CG Hospital: Approval of 3 seats of MCH in oncosurgery | Patrika News
रायपुर

CG Hospital: ओन्को सर्जरी में MCH की 3 सीटों को मंजूरी, प्लास्टिक सर्जरी में बढ़ीं दो सीटें

CG Hospital: डीकेएस पीजी इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में न्यूरो सर्जरी विभाग में दो, प्लास्टिक सर्जरी व पीडियाट्रिक सर्जरी में एमसीएच की 3-3 सीटें हैं।

रायपुरFeb 05, 2025 / 12:54 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Hospital: ओन्को सर्जरी में MCH की 3 सीटों को मंजूरी, प्लास्टिक सर्जरी में बढ़ीं दो सीटें
CG Hospital: नेहरू मेडिकल कॉलेज के कैंसर सर्जरी विभाग को एमसीएच की 3 सीटें मिल गई हैं। इसमें प्रवेश इसी सत्र से होगा। दूसरी ओर डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी विभाग में दो सीटें बढ़ गई हैं। अब वहां एमसीएच की सीटें बढ़कर एक से तीन हो गई हैं। प्लास्टिक सर्जरी की दो बैच के छात्र पास होकर निकल भी चुके हैं। दोनों ही सुपर स्पेश्यालिटी कोर्स है।

CG Hospital: हर साल भर रहीं सीटें

कैंसर सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. आशुतोष गुप्ता के अनुसार सेंट्रल इंडिया के किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज में पहली बार एमसीएच की पढ़ाई होगी। तीन छात्रों के आने से तीन साल में 9 छात्र आएंगे। इससे कैंसर मरीजों की सर्जरी में आसानी होगी। वर्तमान में एक प्रोफेसर समेत अन्य फैकल्टी सेवाएं दे रहे हैं।
डीकेएस पीजी इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में न्यूरो सर्जरी विभाग में दो, प्लास्टिक सर्जरी व पीडियाट्रिक सर्जरी में एमसीएच की 3-3 सीटें हैं। इनमें न्यूरो सर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी की सीटें हर साल भर रही हैं। वहीं, पीडियाट्रिक सर्जरी की सीटें खाली रहीं। इस कारण अभी कोई बैच पास होकर नहीं निकला है। जबकि प्लास्टिक व न्यूरो सर्जरी में दो बैच निकल चुके हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: आंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने किया कमाल, पहली बार पाइपेक विधि से पेट की झिल्ली के कैंसर का इलाज

कार्डियोलॉजी विभाग भी कर रहा प्रयास

CG Hospital: कार्डियोलॉजी विभाग में भी डीएम कोर्स शुरू करने की तैयारी है। पिछले साल दो कार्डियोलॉजिस्ट के ज्वाइन करने के बाद यहां फैकल्टी की संया तीन हो गई है। एक प्रोफेसर के समेत तीन फैकल्टी होने से डीएम कोर्स शुरू होने की संभावना बढ़ गई है।
डॉक्टरों का कहना है कि इसके लिए प्रस्ताव बनाकर एनएमसी को भेजा गया था, लेकिन मान्यता नहीं मिल पाई। इस विभाग में डीएम कोर्स शुरू होने से मरीजों को फायदा होगा। पीजी छात्र आने से डॉक्टरों पर काम का दबाव घटेगा और मरीजों के इलाज में भी मदद मिलेगी।

Hindi News / Raipur / CG Hospital: ओन्को सर्जरी में MCH की 3 सीटों को मंजूरी, प्लास्टिक सर्जरी में बढ़ीं दो सीटें

ट्रेंडिंग वीडियो