scriptCG News: राज्य स्तरीय सब जूनियर तीरंदाजी स्पर्धा में बिलासपुर का दबदबा, दूसरे स्थान पर रायपुर | CG News: Bilaspur first in state level sub junior archery competition | Patrika News
रायपुर

CG News: राज्य स्तरीय सब जूनियर तीरंदाजी स्पर्धा में बिलासपुर का दबदबा, दूसरे स्थान पर रायपुर

CG News: राज्यस्तरीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ की ओर से गत दिनों टाटानगर में आयोजित की गई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली प्रदेश की महिला खिलाड़ियों का समान किया गया।

रायपुरDec 23, 2024 / 09:57 am

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: राज्य स्तरीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का रविवार को रायपुर के खेल संचालनालय स्थित तीरंदाजी मैदान में आयोजन किया गया, जिसमें 18 जिलों के 310 बालक-बालिका खिलाड़ी और कोच व मैनेजर ने हिस्सा लिया। इस स्पर्धा में 15 पैरा तीरंदाजों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

CG News: तीरंदाजों का चयन छत्तीसगढ़ की टीम में

प्रतियोगिता में बिलासपुर जिला के खिलाड़ियों के दबदबा रहा। रायपुर के भी तीरंदाज पदक जीतने में सफलता हासिल की। इसमें इंडियन, रिकर्व और कंपाउंड तीनों इवेंट्स में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने तीरंदाजों का चयन छत्तीसगढ़ की टीम में किया गया है, जो जयपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
स्पर्धा के समापन समारोह में वनवासी विकास समिति के संगठन मंत्री रामनाथ कश्यप, प्रदेश महामंत्री अनुराग जैन और भारतीय तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका विजेताओं को पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें

CG Olympic Association: निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए सीएम विष्णुदेव साय, कहा- यह नई जिम्मेदारी है…

पदक विजेताओं को समान

CG News: राज्यस्तरीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ की ओर से गत दिनों टाटानगर में आयोजित की गई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली प्रदेश की महिला खिलाड़ियों का समान किया गया। सभी को किट देकर पुरस्कृत किया गया।
इंडियन राउंड बालक वर्ग: प्रियांशु मरकाम प्रथम, हरेंद्र प्रकाश द्वितीय (शिवतराई बिलासपुर), युवराज तृतीय (बहतराई बिलासपुर), तोरण चतुर्थ साई रायपुर।

बालिका वर्ग: जया साहू प्रथम (बहतराई बिलासपुर), भूपेंद्री पोर्ते द्वितीय, नंदनी पोर्ते तृतीय (शिवतराई बिलासपुर), चांदनी (बहतराई बिलासपुर)।
रिकर्व बालक वर्ग: गितेश यादव प्रथम, श्रेयांश वर्मा द्वितीय (बहतराई बिलासपुर), संजय गोस्वामी तृतीय, तरुण जांगड़े चतुर्थ (साई रायपुर)।

बालिका वर्ग: फलक यादव प्रथम कोंडागांव, माही जांगड़े द्वितीय (बहतराई बिलासपुर), विनिशा मिंज तृतीय (साई रायपुर), सत्यभामा चतुर्थ (रायपुर)।
कंपाउंड बालक वर्ग: निशांत पटेल प्रथम (बहतराई बिलासपुर), रुस्तम साहू द्वितीय राजनांदगांव, अर्क महोबिया तृतीय, रिच्विक दीक्षित चतुर्थ (रायपुर)।

बालिका वर्ग: अदिति साहू (बहतराई बिलासपुर), पद्मा साहू द्वितीय (महासमुंद), आर्या महोबिया तृतीय (साई रायपुर), नवलीन चतुर्थ (महासमुंद)।

Hindi News / Raipur / CG News: राज्य स्तरीय सब जूनियर तीरंदाजी स्पर्धा में बिलासपुर का दबदबा, दूसरे स्थान पर रायपुर

ट्रेंडिंग वीडियो