scriptCG News: महाकुंभ में इस दिन डुबकी लगाएंगे सीएम, सांसद और विधायक, विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया आमंत्रित | CG News: Dr. Raman Singh invited all MLAs and MPs including CM Vishnu Deo Sai to take bath in Mahakumbh | Patrika News
रायपुर

CG News: महाकुंभ में इस दिन डुबकी लगाएंगे सीएम, सांसद और विधायक, विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया आमंत्रित

CG News: डॉ. रमन सिंह ने महामुंभ में स्नान के लिए सीएम विष्णु देव साय समेत सभी विधायक और सांसदों को पत्र लिखकर आमंत्रित किया। रमन सिंह ने लिखा कि महाकुंभ न केवल आस्था का संगम है।

रायपुरFeb 08, 2025 / 10:21 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: महाकुंभ में इस दिन डुबकी लगाएंगे सीएम, सांसद और विधायक, विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया आमंत्रित
CG News: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने महामुंभ में स्नान के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सभी मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष, सभी विधायकों व सांसदों को आमंत्रित किया है। सभी 13 फरवरी को महाकुंभ में समिलित होकर स्नान करेंगे।

CG News: विधानसभा के सभी सदस्य आमंत्रित

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पत्र लिखकर कहा है, गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम पर आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं का सजीव अनुभव करने का अवसर प्राप्त होगा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने लिखा, इस महाकुंभ में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है। दोनों राज्यों के विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से यह आयोजन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से और भी ऐतिहासिक होगा।
CG News
यह भी पढ़ें

CG News: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अचानक आया भीड़ का सैलाब, डिप्टी CM अरुण साव ने कह दी ये बात…

जाने से पहले देना होगा सहमति पत्र

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने सभी सांसदों से अनुरोध किया है कि वे अपनी सहमति राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय के माध्यम से सहमति पत्र अथवा टेलीफोन द्वारा उपलब्ध कराएं। वहीं, सभी विधायकों को बेमेतरा विधायक सुशांत शुक्ला के पास अपनी सहमति पत्र या फोन के माध्यम से भेजने का आग्रह किया गया है।

लोकतांत्रिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक

CG News: इस पत्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लिखा कि महाकुंभ न केवल आस्था का संगम है, बल्कि यह सनातन संस्कृति एवं लोकतांत्रिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक भी है। छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों की इसमें सहभागिता राज्य की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक एकता को और अधिक सुदृढ़ करेगी।

Hindi News / Raipur / CG News: महाकुंभ में इस दिन डुबकी लगाएंगे सीएम, सांसद और विधायक, विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया आमंत्रित

ट्रेंडिंग वीडियो