CG News: आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला
पुलिस के मुताबिक महासमुंद जिले के सरायपाली निवासी साहिल साहू ने जीएस मार्केटिंग के नाम से बीएसएनएल की फ्रेंचाइजी ली है। 2 से 16 मई 2025 के बीच साहिल ने जिन लोगों को
बीएसएनएल का सिम अलॉट हुआ था, उन्हें सिम नहीं दिया। उनके स्थान पर किसी दूसरे को सिम दे दिया। ऐसे 25 से अधिक मोबाइल सिम बदले गए हैं।
सभी सिम उत्तरप्रदेश में लखनऊ के एक व्यक्ति को दिए गए। सिम नहीं मिलने पर लोगों ने इसकी शिकायत बीएसएनएल के अधिकारियों से की। विभागीय जांच के बाद कंपनी ने तेलीबांधा थाने में साहिल के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
दुरुपयोग की ले रहे जानकारी
बताया जाता है कि मोबाइल सिम जिन लोगों को बेचा गया है, उसकी जानकारी भी बीएसएनएल ने टेलीकॉम मिनिस्ट्री में दी है। इन सिम के दुरुपयोग संबंधी जानकारी निकाली जा रही है। बताया जाता है कि लखनऊ में जिन लोगों को सिम दिया गया है, उनमें से कई लोगों ने इसे दूसरी कंपनी में पोर्ट करा दिया है। सट्टे और साइबर ठगी में होता है इस्तेमाल
CG News: इस तरह के मोबाइल सिम का सबसे ज्यादा
ऑनलाइन सट्टा और साइबर ठगी में इस्तेमाल किया जा रहा है। म्यूल बैंक खातों में भी इसका इस्तेमाल हो रहा है। फिलहाल तेलीबांधा पुलिस मामले की जांच कर रही है।