वहीं, 12वीं में 69.73 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। 10वीं की परीक्षा में कुल 37589 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें 35579 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से कुल 21049 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। परिणाम 59.17 फीसदी रहा। 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 42898 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 42137 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
CG Open School 10th-12th Result: 38337 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी
इनमें से 38337 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी हुआ। इसमें से कुल 26736 यानी 69.73 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। परीक्षार्थी अपना परिणाम ओपन स्कूल की वेबसाइट (www.sos.cg.nic.in) पर देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। असफल परीक्षार्थी आगामी अगस्त में आयोजित होने वाली द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फार्म अपने अध्ययन केंद्र में जमा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि ओपन स्कूल की ओर से 10वीं की परीक्षा 27 मार्च से 17 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 26 मार्च से 21 अप्रैल तक हुई थी।
12वीं में 1144 फर्स्ट डिवीजन में पास
ओपन स्कूल की 12वीं की परीक्षा में शामिल 42137 बच्चों में से 26736 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें से 9721 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं। सेकंड डिवीजन में 10676 और थर्ड डिवीजन में 6085 बच्चे पास हुए हैं। छात्राओं की सफलता 70.66 फीसदी रहीं।
वहीं, छात्र 68.89 फीसदी सफल रहे। वहीं, 10वीं की परीक्षा में शामिल 35579 विद्यार्थियों में से कुल 21049 बच्चे परीक्षा में सफलता हासिल की है। इसमें फर्स्ट डिवीजन से 8441, सेकंड डिवीजन से 7339 और थर्ड डिवीजन से 5164 बच्चे पास हुए। 105 बच्चे पास की स्थिति में रहे। 59.94 फीसदी बालिकाएं सफल रहीं। वहीं, बालक 58.61 फीसदी सफलता हासिल कर सके।
द्वितीय मुख्य परीक्षा अगस्त में
CG Open School 10th-12th Result: ओपन स्कूल की ओर से नवंबर में द्वितीय मुख्य
परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए अगले महीने तक आवेदन मंगाए जाएंगे। अनुत्तीर्ण व परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं आवेदन फार्म अपने अध्ययन केंद्रों में जमाकर आगामी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।