पुलिस के मुताबिक मिन्हाजुद्दीन और उनके भाई शाहिद मुनीर व अन्य के नाम से ग्राम डोमा में कुल 0.1120 हेक्टेयर जमीन है। शाहिद मुनीर की सुलताना बेगम से 1992 में शादी हुई थी। इसके बाद 1995 में उनका तलाक हो गया था। उस समय एक बेटा फैजल शाहिद था। तलाक के चार साल बाद सुलताना ने
भिलाई के दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली। दूसरी ओर शाहिद अधिकांश समय धार्मिक स्थल पर घूमने जाने लगा। उनका काफी दिनों तक कुछ पता नहीं चला।
CG News: अपने तलाक को छुपाया, सिविल डेथ की घोषणा
पूर्व पत्नी सुलताना बेगम ने शाहिद से अपने तलाक को छुपाते हुए उनके सिविल डेथ की घोषणा और डोमा की संपत्ति की वारिस घोषित करने के लिए वाद दायर किया। इसमें सिविल डेथ की घोषणा की गई, लेकिन संपत्ति का वारिसान नहीं माना गया। बाद में सुलताना बेगम ने फैजल शाहिद, खलील अहमद निजामी, अब्दुल जुनैद सिद्दीकी, जीशान सिद्दीकी, मोहमद फारूख व अन्य के साथ मिलीभगत कर पटवारी रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया।
इसके बाद सिमरनसिटी मठपुरैना निवासी मोती शेख को 15 लाख 12 हजार रुपए में बेच दिया। इसका
खुलासा होने पर मिन्हाजुद्दीन ने सेजबहार थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सुलताना बेगम, फैजल, खलील अहमद निजामी, अब्दुल जुनैद सिद्दीकी, जीशान सिद्दीकी, मोहमद फारूख व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4),338,336 (3), 340(2), 61(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है।
एक आरोपी को थाने से छोड़ा
CG News: सूत्रों के मुताबिक सेजबहार पुलिस ने एक आरोपी को थाने में बैठा लिया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। उल्लेखनीय है कि इसी तरह का मामला पीड़ितों की कोटा इलाके की जमीन पर हुआ था। इस मामले में भी सरस्वती नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।