scriptCG Nikay Chunav 2025: मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट, प्रदेशवासियों से की मतदान की अपील | CG Nikay Chunav 2025: These bigwigs including CM Secretary P. Dayanand cast their votes | Patrika News
रायपुर

CG Nikay Chunav 2025: मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट, प्रदेशवासियों से की मतदान की अपील

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद ने आज रायपुर नगर निगम महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए देवेंद्र नगर स्थित मतदान केंद्र में सपरिवार पहुंचकर मतदान किया।

रायपुरFeb 11, 2025 / 03:11 pm

Khyati Parihar

CG Nikay Chunav 2025: मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट, प्रदेशवासियों से की मतदान की अपील
CG Nikay Chunav 2025: मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद ने आज रायपुर नगर निगम महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए देवेंद्र नगर स्थित मतदान केंद्र में सपरिवार पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती नागरिकों की भागीदारी पर निर्भर करती है, और प्रत्येक मतदाता का वोट क्षेत्र के विकास की दिशा तय करता है। दयानंद ने कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है, जिससे हम अपने शहर और प्रदेश के भविष्य का निर्धारण करते हैं। उन्होंने युवाओं और प्रथम बार मतदान कर रहे नागरिकों से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: मुर्दे व्यक्ति ने भी डाला वोट, कांग्रेस ने जमकर किया बवाल, जानें पूरा मामला

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए देवेंद्र नगर रायपुर स्थित मतदान केंद्र में सपरिवार मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
CG Nikay Chunav 2025: मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट, प्रदेशवासियों से की मतदान की अपील

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने आज सपरिवार रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की।
CG Nikay Chunav 2025: मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट, प्रदेशवासियों से की मतदान की अपील

Hindi News / Raipur / CG Nikay Chunav 2025: मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट, प्रदेशवासियों से की मतदान की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो