रायपुर में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, आर्मी वर्दी में घर में घुसे बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
Robbery in Raipur: रायपुर में चुनावी सुरक्षा के बीच 60 लाख की डकैती की वारदात हुई है। आर्मी वर्दी में पहुंचे बदमाशों ने खुद को लाल सलाम का गैंग बताकर परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद..
Robbery in Raipur: राजधानी में आज नगर निगम के लिए मतदान हुआ। इस बीच आर्मी की वर्दी में आए बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। शहर के अनुपम नगर में एक परिवार को बंधक बनाकर 60 लाख रुपए लूट लिए। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सभी आरोपी नजर आ रहे हैं। इस वारदात से पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
Robbery in Raipur: लाल सलाम का गैंग बताकर वारदात को दिया अंजाम
जानकारी के अनुसार यह घटना आज दोपहर की है। आर्मी की वर्दी में दिख रहे चार आरोपी कार में आए और घर में घुसकर खुद को लाल सलाम गैंग का आदमी बता कर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने दो महिला और एक पुरुष को बांधकर डकैती की। बदमाश करीब 60 लाख रुपए की नकदी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना खम्हारडीह पुलिस को दी।
मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सफेद रंग की कार से चार लोग बाहर निकल रहे हैं और सभी आर्मी ड्रेस पहने हुए हैं। चुनावी सुरक्षा के बीच हुए इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है।
Hindi News / Raipur / रायपुर में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, आर्मी वर्दी में घर में घुसे बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम