scriptCG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला हवाओं का रुख, अगले कुछ घंटों में कई जिलों में दिखेगा बड़ा असर | CG Weather Update: Wind direction changed in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला हवाओं का रुख, अगले कुछ घंटों में कई जिलों में दिखेगा बड़ा असर

CG Weather Update: दिन का पारा 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पारा औसत से 4.9 डिग्री की वृद्धि पर बना हुआ है। इधर, रात में हल्की ठंडक महसूस हो रही है..

रायपुरFeb 11, 2025 / 04:39 pm

चंदू निर्मलकर

CG Weather Update
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ मेें मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। अचानक ठंड बढ़ने और कम होने के बाद अब बादलों के साफ होने से गर्मी में बढ़ोतरी के आसार है। दूसरी ओर आज से उत्तरी हवाओं का प्रभाव कम होने से मौसम में फिर से बड़ा बदलाव हुआ है। वहीं इसके असर से दिन में गर्मी बढ़ जाएगी। मौसम में यह बदलाव प्रदेश के सभी जिलों में होगा। साथ ही रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो जाएगी।

CG Weather Update: रात में हल्की ठंडक

दुर्ग जिले के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी जारी है। सोमवार को दिन का पारा 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पारा औसत से 4.9 डिग्री की वृद्धि पर बना हुआ है। इधर, रात में हल्की ठंडक महसूस हो रही है। न्यूनतम तापमान औसत से अभी भी 1.3 डिग्री की कमी पर 14.6 डिग्री पर स्थिर है। इसमें हर दिन उतार-चढ़ाव हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: मौसम ने ली करवट, तापमान में गिरावट आने से फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने की नई भविष्यवाणी

पश्चिमी विक्षोभ का असर कम

मौसम विभाग ने कहा है कि 11 फरवरी से दुर्ग संभाग के सभी जिलों में दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। इससे उत्तरी हवाओं का प्रभाव भी कमजोर होता दिख रहा है, जिससे दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव रहने की स्थिति बन सकती है। अभी कुछ दिन मौसम फिलहाल शुष्क बना रहेगा। इसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि का दौर पुन: शुरू होगा।

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला हवाओं का रुख, अगले कुछ घंटों में कई जिलों में दिखेगा बड़ा असर

ट्रेंडिंग वीडियो