scriptCG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, इन डॉक्यूमेंट में से एक दिखाकर कर सकेंगे मतदान | CG Nikay Chunav 2025: Voting begins for Chhattisgarh civic elections | Patrika News
रायपुर

CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, इन डॉक्यूमेंट में से एक दिखाकर कर सकेंगे मतदान

CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी।

रायपुरFeb 11, 2025 / 07:59 am

Khyati Parihar

CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, इन डॉक्यूमेंट में से एक दिखाकर कर सकेंगे मतदान
CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। इसमें कुल 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 173 नगरीय निकायों में वोटिंग होनी है। इसके नतीजे 15 फरवरी को आएंगे।
बता दें कि इस चुनाव के लिए करीब 6 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। राज्य में जिन 10 नगर निगमों में चुनाव होने हैं उसमें रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, जगदलपुर, कोरबा, अंबिकापुर,दुर्ग,राजनांदगांव, धमतरी,और चिरमिरी शामिल हैं। इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

18 दस्तावेज मान्य

वोट देने के लिए मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में होना जरुरी है, लेकिन अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है तो भी आप वोट दे सकते हैं। इसके लिए 18 दस्तावेजों को निर्वाचन आयोग ने मान्य किया है। इनमें मतदाता पहचान पत्र, बैंक, डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र पैन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य,केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र सहित अन्य हैं। इनमें से किसी भी दस्तावेज को लेकर आप वोट देने जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025 LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगी वोटिंग की प्रक्रिया, 10 नगर निगम, 49 पालिका में होगा मतदान

CG Nikay Chunav 2025: महापौर पद के लिए इनमें सीधा टकराव

CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, इन डॉक्यूमेंट में से एक दिखाकर कर सकेंगे मतदान

136 सेक्टर ऑफिसर तैनात

जिले में सभी नगरीय निकायों के 240 वार्ड में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 5 लाख 83 हजार 807, महिला मतदाता 5 लाख 84 हजार 307 और तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 259 हैं। रायपुर नगर निगम में वोटिंग के लिए 104 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है, जिले में कुल 136 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं।

Hindi News / Raipur / CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, इन डॉक्यूमेंट में से एक दिखाकर कर सकेंगे मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो