रायपुर को मिल गया मेयर? BJP के 40 से ज्यादा प्रत्याशी जीत रहे चुनाव! पत्रिका ग्राउंड रिपोर्ट में मिले ये संकेत
CG Nikay Chunav Result: राज्य बनने के 25 सालों में दूसरी बार शहरी सरकार की बागडोर किसी महिला नेत्री के हाथों में होगी। वोटिंग के साथ ही कयासों का बाजार चलता रहा कि शहरी सरकार किसके हाथों में होगी?
CG Nikay Chunav Result: नगर निगम के महापौर समेत सभी 70 वार्डों के प्रत्याशियों का फैसला मंगलवार को जनता-जनार्दन ने डिजिटली ईवीएम के हवाले कर दिया। सुबह से शाम तक उतरते-चढ़ते रुझानों के बीच मतदान संपन्न हुआ। यह तो स्पष्ट है कि राज्य बनने के 25 सालों में दूसरी बार शहरी सरकार की बागडोर किसी महिला नेत्री के हाथों में होगी। वोटिंग के साथ ही कयासों का बाजार चलता रहा कि शहरी सरकार किसके हाथों में होगी? मुख्य मुकाबला तो भाजपा की मीनल चौबे और कांग्रेस की दीप्ति प्रमोद दुबे के बीच ही रहा। कयासों पर पर्दा तीन दिन बाद 15 फरवरी को हट जाएगा।
चुनावी चर्चाओं, माहौल और मतदाताओं के रुझानों के संकेतों पर गौर करें तो भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे की एकतरफ पलड़ा भारी नजर आया। जिस तरह से पोलिंग बूथों के करीब भाजपा के स्टॉलों पर मतदाताओं की भीड़ रही। भाजपा कार्यकर्ता भी वोटिंग के दौरान ज्यादा सक्रिय नजर आए। वहीं, कांग्रेस जमीनी स्तर पर कमजोर दिखी। दोपहर 2 बजे के बाद तो शहर के कई बूथों की सूनी-सूनी तस्वीरें उभर कर सामने आईं। ऐसे में राजनीतिक पंडितों के मुताबिक 15 सालों तक नगर निगम की सत्ता में रही कांग्रेस के लिए संभावनाएं कुछ कम नजर आ रही हैं। जैसा कि इस बार चुनावी माहौल और मतदान के रुझानों में बदलाव का अनुमान ज्यादा लगाया जा रहा है।
CG Election Reslit: चुनावी माहौल में पत्रिका ने ग्राउंड में जाकर लोगों से चर्चा कर ये जानने की कोशिश की कि आखिर उन्होंने अपना मतदान किसे किया। जिसमें ये पता चला कि शहर के 70 वार्डों में से 38 से 42 में बीजेपी तो कांग्रेस 20 से 22 वार्ड में और अन्य 8 से 10 वार्ड में चुनाव जीत रही है। फिलहाल यह तो अनुमान है, परिणाम 15 फरवरी को आएंगे।
ढेबर पति-पत्नी के बूथों में सुरक्षा बलों की तैनाती ज्यादा
वार्ड पार्षदों के चुनावी समीकरण की बात करें तो पांच साल तक महापौर रहे एजाज ढेबर और उनकी पत्नी अर्जुमन ढेबर मैदान में थे और दोनों का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी से हुआ, क्योंकि कोई निर्दलीय नहीं था। इसलिए इनके हार-जीत पर ज्यादा चर्चा है, साख का भी सवाल है। बहरहाल, शहर के अन्य वार्ड पार्षदों के बूथों की अपेक्षा पूर्व मेयर ढेबर पति-पत्नी के बूथों में सुरक्षा जवानों की तैनाती ज्यादा नजर आई। वहीं, शाम पौने 4 बजे संत कंवरराम स्कूल केंद्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए।
स्वागत विहार के प्रभावितों की नाराजगी भी दिखी
राजधानी के डूंडा में चर्चित न्यू स्वागत विहार के प्रभावितों का मामला अभी उलझा हुआ है। इन लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था। मतदान के दिन नाम नहीं छापने के शर्त पर कई प्रभावितों ने बताया कि न कांग्रेस न भाजपा, नोटा बटन दबाकर विरोध दर्ज कराया।
अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा
नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने आज सुबह अपने मतदान का अधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने पहले पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन महामाया मंदिर में मां महामाया और सम्लेश्वरी मां के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे 8:30 बजे चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र पहुंची और अपने वोट का इस्तेमाल किया। मतदान के बाद मीनल चौबे ने कहा कि इस बार चुनाव में जनता में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों को याद करते हुए कहा, ‘अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। चौबे का मानना है कि शहर की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार है, और इस चुनाव में भारी जीत के संकेत दिख रहे हैं। लोकतंत्र में मतदान का अहम स्थान है और यह उत्साह भारतीय प्रजातंत्र की शक्ति को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मतदान केंद्रों पर ईवीएम की कोई खराबी आती है तो वे खुद जाकर इस मुद्दे पर ध्यान देंगी।
रायपुर को ग्रीन शहर के रूप में विकसित करने का सपना
नगर निगम रायपुर से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने अपने पति पूर्व महापौर और निवर्तमान सभापति प्रमोद दुबे के साथ ब्राह्मण पारा वार्ड-47 के आनंद समाज वाचनालय स्थित मतदान केंद्र में लाइन लगाकर मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रायपुर का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। रायपुर को ग्रीन शहर के रूप में विकसित करने का सपना है। महापौर चुने जाने पर वह सफाई, बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्थित कर नागरिकों की समस्याओँ को प्राथमिकता के साथ सुलझाएंगी। ईवीएम मशीन में गड़बड़ी को लेकर उन्होंने कहा कि यह गड़बड़ी कहीं ना कहीं चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के लिए की गई है। राजधानी में कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की जानकारी मिल रही है, जिस पर निर्वाचन आयोग को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।
साथ ही कहा कि आज एक बड़ी परीक्षा है और जिस प्रकार से मैंने और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर प्रचार-प्रसार किया है और राजधानी की जनता ने देखा है। निश्चित ही में इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली हूं, जिसमें राजधानी के लोगों का साथ मुझे मिलेगा। उन्हें रायपुर की जनता पर भरोसा है।
Hindi News / Raipur / रायपुर को मिल गया मेयर? BJP के 40 से ज्यादा प्रत्याशी जीत रहे चुनाव! पत्रिका ग्राउंड रिपोर्ट में मिले ये संकेत