scriptCGPSC Exam: 408 को छत्तीसगढ़ी में कैसे लिखेंगे? PSC में पूछे ऐसे सवालों ने उलझाया, जानें क्या आया जवाब | CGPSC Exam: How to write 408 in Chhattisgarhi | Patrika News
रायपुर

CGPSC Exam: 408 को छत्तीसगढ़ी में कैसे लिखेंगे? PSC में पूछे ऐसे सवालों ने उलझाया, जानें क्या आया जवाब

CGPSC Exam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित की गई थी। जिसमें कई रोचक सवाल पूछे गए। इनमें प्याज को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते है समेत अन्य सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझाया..

रायपुरFeb 10, 2025 / 01:06 pm

चंदू निर्मलकर

cgpsc exam 2025
CGPSC Exam: ताबीर हुसैन. रात म गरु, दिन म हरु जनउला का अर्थ क्या है? गरी बांधना का अर्थ क्या है? प्याज को छत्तीसगढ़ी में क्या बोलते हैं?, 408 को छत्तीसगढ़ी में कैसे लिखेंगे? कुछ इस तरह के सवाल सीजी पीएससी के प्रिलिस में पूछे गए। रविवार को राजधानी के 63 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 62 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दी।

CGPSC Exam: 120 से 122 तक जा सकता है कटऑफ

242 पदों के लिए राजधानी में 26920 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। पहला पेपर सुबह 10 से 12 जीएस का था और दूसरा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट लिया गया। एक्सपर्ट हामिद अली ने कहा कि जीएस का पेपर पिछले साल की अपेक्षा कठिन रहा। अगर कुछ सवाल विलोपित कर दिए जाएं तो कटऑफ 120 से 122 तक जा सकता है। वहीं एक्सपर्ट अबरार हुसैन ने कहा कि कटऑफ 115 के आसपास रहेगा।
यह भी पढ़ें

CGPSC Scam: सोनवानी के साथ अफसरों ने भी कमाए पैसे! CBI ने 7 आरोेपियों के खिलाफ 465 पेज की चार्जशीट की पेश..

छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न

छत्तीसगढ़ की विशेष जनजाति का कौन सा त्योहार पशु से संबंधित है?

विवाह के समय दूल्हा-दुल्हन द्वारा पहने जाने वाले मौर किस वृक्ष की पत्तियों से बनाए जाते हैं?
छत्तीसगढ़ के किस जिले में सौर विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है?

छत्तीसगढ़ी कहावत जांगर के चलत ले का अर्थ क्या है ?

कलचुरी का कौन सा गढ़ छत्तीसगढ़ों में शामिल था?
1920 में राजनांदगांव में मिल मजदूरों ने 37 दिन की हड़ताल की थी, इसका नेतृत्व किसने किया था?

जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ की कुल क्रियाशील जनसंख्या कितनी है?

छत्तीसगढ़ी मुहावरा आंखीं करुवाना का अर्थ क्या है?
कोरबा में किसके सहयोग से एनटीपीसी की स्थापना की गई?

भाखा के अंजोर का छत्तीसगढ़ी अनुवाद किसने किया है?

भारत की पहली लिथियम खदान छत्तीसगढ़ के किस जिले में खोलने की घोषणा की गई है?
कंठी देवल मंदिर कहां है?

डोंगरगढ़ स्थित मां बबेलश्वरी देवी मंदिर का विकास किस योजना के अंतर्गत किया जा रहा है?

महात्मा गांधी 1933 को दुर्ग के दौरे में किस स्वतंत्रता सेनानी के घर में रुके थे?
छत्तीसगढ़ी जनउला बीच तरिया म कंचन थारी का उत्तर क्या है?

आईजीकेवी द्वारा विकसित गेहूं की उन्नत किस्म कौन सी है?

हिंदी की साहित्यिक पत्रिका छत्तीसगढ़ मित्र का प्रकाशन किसने किया था?
छत्तीसगढ़ की जनजातियों द्वारा गोदना के लिए काला रंग किस वृक्ष से प्राप्त किया जात है?

छत्तीसगढ़ में स्टैंडअप इंडिया योजना के लिए कौन पात्र है?

छत्तीसगढ़ के किस पुरास्थल से वेदिश्री नामक मृण मुद्रा प्राप्त हुई है?
छत्तीसगढ़ के किस विवि को नेक से ए प्लस प्लस मिला है?

छत्तीसगढ़ के बजट 2024-25 के अनुसार आर्थिक विकास का बिंदु क्या है?

छत्तीसगढ़ी शब्द करइया में प्रत्यय क्या है?

किस टॉपिक से कितने सवाल आए

भारतीय अर्थव्यवस्था 8
भारतीय राजव्यवस्था 11
भारतीय इतिहास 14
भारतीय भूगोल और पर्यावरण 8
विज्ञान 6
समसामयिक 5
छत्तीसगढ़ के इतिहास 7
छतीसगढ़ की जनजाति 3-4
छतीसगढ़ भूगोल और पर्यावरण 10
छतीसगढ़ आर्थव्यवस्था 5
कहावत और हाना 4
छतीसगढ़ पंचायत अधिनियम 3

Hindi News / Raipur / CGPSC Exam: 408 को छत्तीसगढ़ी में कैसे लिखेंगे? PSC में पूछे ऐसे सवालों ने उलझाया, जानें क्या आया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो