इन इलाकों में हर माह सूखा नशा सप्लाई कर रहे हैं और धीरे-धीरे इसकी खपत बढ़ा रहे हैं। आमानाका पुलिस 12 से अधिक तस्करों को पकड़ चुकी है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मादक पदार्थ पंजाब से ज्यादा आ रहा है। इन तस्करों ने धीरे-धीरे दूसरे थाना क्षेत्रों तक अपना नेटवर्क भी बढ़ाना शुरू कर दिया है।
इसलिए बना कॉरिडोर
आमानाका, कुम्हारी, कबीर नगर में ट्रांसपोर्टिंग लाइन में काम करने वालों की बड़ी आबादी है। इनमें अधिकांश पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार के रहने वाले हैं और इनका काम के सिलसिले में आना-जाना लगा रहता है। इसी का फायदा ड्रग्स तस्कर उठा रहे हैं। ट्रांसपोर्टिंग कार्य से जुड़े कुछ ड्राइवरों-हेल्परों को अपना एजेंट बनाते हैं और उनके जरिए मादक पदार्थ रायपुर भेजते हैं। इसके बाद लोकल तस्करों के जरिए शहर में खपाते हैं। ट्रक, ट्रेलर जैसे भारी वाहनों की चेकिंग भी ज्यादा नहीं होती है। इस कारण इनके लिए
तस्करी आसान हो गई है। हेरोइन, एमडीएमए अफीम, डोडा जैसे मादक पदार्थों की तस्करी ज्यादा हो रही है।
पाकिस्तान बॉर्डर पर पकड़े जा चुके हैं तस्कर
कबीर नगर इलाके में रहने वाला रूपिंदर उर्फ पिंदर लंबे समय से ड्रग्स तस्करी कर रहा है। उसके खिलाफ कई बार कार्रवाई हो चुकी है। पिछले से उसे पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। रूपिंदर के साथ रायपुर के ही मेहताब सिंह, कंवलजीत सिंह और बलराज सिंह को पकड़ा गया था। उनसे आधा किलो हेरोइन पाउडर 9 पिस्टल, 10 मैग्जीन, 15 जिंदा कारतूस बरामद हुआ था। पिंदर और उसके साथी लंबे समय से ड्रग्स तस्करी में लगे हैं। वर्तमान में ड्रग्स तस्करों में इसका गिरोह भी शामिल है। ऑन डिमांड भेज रहे ड्रग्स
करीब चार माह में आमानाका और कबीर नगर पुलिस 10 से ज्यादा ड्रग्स तस्करों को पकड़ चुकी है। इनसे 20 लाख से ज्यादा का
ड्रग्स जब्त किया जा चुका है। इनमें से अधिकांश पंजाब से ड्रग्स लेकर आया था। पंजाब के तस्कर ऑन डिमांड ड्रग्स भेज रहे हैं। इसकी चपेट में कई युवा आ गए हैं।
एक्शन ले रही पुलिस
इस तरह के अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। जहां-जहां सूचना मिल रही है, वहां कार्रवाई की जा रही है। मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से जुड़े सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। – डीआर पोर्ते, एएसपी, पश्चिम रायपुर