scriptChhattisgarh Politics: कांग्रेस अधिवेशन में खरगे के बयान पर सियासत! TS सिंहदेव बोले- परफॉर्मेंस के आधार पर हो आकलन… कही ये बड़ी बात | Chhattisgarh Politics: Performance based assessment system should be made in party: TS Singhdev | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Politics: कांग्रेस अधिवेशन में खरगे के बयान पर सियासत! TS सिंहदेव बोले- परफॉर्मेंस के आधार पर हो आकलन… कही ये बड़ी बात

Chhattisgarh Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के काम नहीं करने वालों को हटाने वाले बयान पर पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मुंह खोला है।

रायपुरApr 11, 2025 / 09:54 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh Politics: कांग्रेस अधिवेशन में खड़गे के बयान पर सियासत! TS सिंहदेव बोले- परफॉर्मेंस के आधार पर हो आकलन... कही ये बड़ी बात
Chhattisgarh Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के काम नहीं करने वालों को हटाने वाले बयान पर पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मुंह खोला है। उन्होंने कहा, जो काम नहीं करते, वो खुद से कभी जगह नहीं छोड़ेंगे। पार्टी में प्रदर्शन आधारित मूल्यांकन सिस्टम होना चाहिए। इसी के आधार पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

मैं 72 साल का हूं लेकिन…

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी में परफॉर्मेंस बेस एसेसमेंट सिस्टम होना चाहिए। इसी के आधार पर खुलेआम कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं 72 साल का हूं, मुझमें अभी भी ऊर्जा है। कोई नेता किसी भी उम्र के हों, परफॉर्मेंस आधार होना चाहिए। कोई युवा है और परफॉर्म नहीं कर पा रहा है तो क्या मतलब।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/raipur-news/cg-politics-government-in-trouble-after-increasing-gas-cylinder-by-rs-50-and-excise-duty-on-petrol-and-diesel-19518316" target="_blank" rel="noopener">CG Politics: गैस सिलेंडर 50 रुपये और पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर घिरी सरकार, कांग्रेस बोली – जनता के पेट में लात मार रही..

देखें VIDEO

खरगे ने कही थी यह बातें

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमदाबाद में हुई AICC बैठक में पार्टी नेताओं को सख्त संदेश देते हुए कहा था कि, ‘जो लोग पार्टी के काम में हाथ नहीं बटाते उन्हें आराम करने की जरूरत है और जो जिम्मेदारी नहीं निभाते, उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए। यह बयान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए एक सख्त चेतावनी है, लेकिन पार्टी का पुराना रिकॉर्ड इस पर सवाल खड़े करता है। वहीं इस बयान पर अब राजनीती का माहौल गरमा गया है।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh Politics: कांग्रेस अधिवेशन में खरगे के बयान पर सियासत! TS सिंहदेव बोले- परफॉर्मेंस के आधार पर हो आकलन… कही ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो