scriptRaipur News: बर्खास्त शिक्षकों ने खून से लिखा सीएम को पत्र, समायोजन को लेकर की मांग | Dismissed teachers wrote a letter to CM with blood | Patrika News
रायपुर

Raipur News: बर्खास्त शिक्षकों ने खून से लिखा सीएम को पत्र, समायोजन को लेकर की मांग

Raipur News: शिक्षकों की मांग है कि बी.एड धारकों का समायोजन किया जाए, ताकि वे नौकरी से बाहर न हों। इसके साथ ही बिना समाधान नौकरी से निकाले जाने का आदेश रोका जाए और कमेटी की समय सीमा तय की जाए।

रायपुरMar 21, 2025 / 10:20 am

Love Sonkar

Raipur News: बर्खास्त शिक्षकों ने खून से लिखा सीएम को पत्र, समायोजन को लेकर की मांग
Raipur News: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी से निकाले गए बीएड सहायक शिक्षक तूता धरना स्थल पर बैठे हैं। 2,897 बर्खास्त सहायक शिक्षक यहां 8 मार्च से धरने पर बैठे हैं। गुरुवार को आंदोलनकारियों ने खून से मुयमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा और सरकार से समायोजन की मांग की है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Strike: पटवारियों ने की इंटरनेट भत्ता, कम्प्यूटर-लेपटॉप देने की मांग, 10 दिनों से जारी है आंदोलन

शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने हमारे लिए कमेटी तो बना दी है लेकिन यह कमेटी कब फैसला लेगी, सरकार ने नहीं बताया। हम उसी फैसले का इंतजार करते यहां बैठे हैं। उन्होंने साफ किया कि अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकला तो वे आंदोलन को और उग्र करने के लिए बाध्य होंगे।
इससे पहले भी 45 से ज्यादा दिनों तक शिक्षक प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता के कारण उन्हें अपना आंदोलन स्थगित करना पड़ा था। शिक्षकों की मांग है कि बी.एड धारकों का समायोजन किया जाए, ताकि वे नौकरी से बाहर न हों। इसके साथ ही बिना समाधान नौकरी से निकाले जाने का आदेश रोका जाए और कमेटी की समय सीमा तय की जाए।

Hindi News / Raipur / Raipur News: बर्खास्त शिक्षकों ने खून से लिखा सीएम को पत्र, समायोजन को लेकर की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो