scriptCG News: बांग्लादेशी युवकों के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाला गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब तक है फरार.. | documents for Bangladeshi youth arrested, the mastermind | Patrika News
रायपुर

CG News: बांग्लादेशी युवकों के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाला गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब तक है फरार..

CG News: रायपुर शहर में कई सालों से अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी युवकों के लिए पहचान संबंधी फर्जी दस्तावेज बनाने वाले कंप्यूटर सेंटर के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुरFeb 18, 2025 / 10:05 am

Shradha Jaiswal

CG News: बांग्लादेशी युवकों के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाला गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब तक है फरार..
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में कई सालों से अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी युवकों के लिए पहचान संबंधी फर्जी दस्तावेज बनाने वाले कंप्यूटर सेंटर के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कंप्यूटर, मोबाइल व अन्य सामान को जब्त किया गया है। इसे फॉरेसिंक लैब भेजा जाएगा। हालांकि पूरे मामले का मास्टरमाइंड अब तक फरार है। भागने से पहले उसने रायपुर के एक हवलदार से मोबाइल में बातचीत की थी।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: धोखे का अड्डा बना सोशल मीडिया, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरफ्तार

CG News: रायपुर में कंप्यूटर सेंटर चलाता है आरोपी

पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों एटीएस ने टिकरापारा के मोहम्मद इस्माइल, शेख साजन, शेख अकबर को इराक जाते हुए मुंबई से पकड़ा था। तीनों बांग्लादेशी थे और लंबे समय से रायपुर में रह रहे थे। आरोपियों ने पासपोर्ट, वीजा, जन्मतिथि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फर्जी अंकसूची भी बनवाई थी। ये अंकसूची कचहरी चौक के सत्कार कंप्यूटर के संचालक मोहम्मद आरिफ से बनवाया था। आरोपी के पास एक साफ्टवेयर मिला है, जिसके जरिए वह किसी भी सर्टिफिकेट को एडिट करके अंकसूची बना देता था। पुलिस ने उसके कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल व अन्य चीजों को जब्त किया गया है।

Hindi News / Raipur / CG News: बांग्लादेशी युवकों के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाला गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब तक है फरार..

ट्रेंडिंग वीडियो