scriptMonthly Allowance Hike: कर्मचारियों को नए साल का तोहफा.. सरकार ने बढ़ाया मासिक भत्ता, जानकर खुशी से झूम उठेंगे | Hike in monthly allowances of Chhattisgarh govt employees | Patrika News
रायपुर

Monthly Allowance Hike: कर्मचारियों को नए साल का तोहफा.. सरकार ने बढ़ाया मासिक भत्ता, जानकर खुशी से झूम उठेंगे

Monthly Allowance Hike: प्रदेश सरकार ने लाखों कर्मचारियों को नए साल का तोहफा दिया है। साय सरकार ने आज मासिक भत्तों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। वहीं इसे लेकर वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है..

रायपुरDec 28, 2024 / 01:13 pm

चंदू निर्मलकर

Hike in monthly allowances of Chhattisgarh govt employees
Monthly Allowance Hike in CG: छत्तीसगढ़ की सरकार ने नए साल के मौके पर कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कर्मचारियों के मासिक भत्तों में बढ़ोत्तरी कर ​नए साल का तोहफा दिया है। इसे लेकर सीएम का कहना है कि मासिक भत्तों में बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों का कार्य प्रदर्शन बेहतर हो सकेगा। बता दें कि राज्य के विभिन्न सरकारी कर्मचारियों के यात्रा भत्ते की मासिक दरों में संशोधन किया है। वहीं इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा जारी किया गया है।

Monthly Allowance Hike: इन्हें मिलेगा लाभ

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संशोधित भत्ते के लिए राजस्व निरीक्षकों, विक्रय अमीन, सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (ग्राम सेवक), सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पशु चिकित्सा के क्षेत्र सहायक,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंड पंप तकनीशियनों को शामिल किया गया है। उनको वर्तमान दर 350 रुपए प्रति माह को संशोधित कर 1200 रुपए प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को केंद्र के समान डीए और एरियर्स की मांग, मुख्य सचिव को लिखा पत्र

इसी तरह जिला और तहसील स्तर के राजस्व विभाग के भृत्य एवं जमादार,वन विभाग और राजस्व विभाग के चेन मैन, न्यायिक एवं वाणिज्यक कर विभाग के प्रोसेस सर्वर तथा ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पटवारियों के वर्तमान दर 300 रुपए प्रति माह में संशोधन कर 1000 रुपए प्रति माह यात्रा भत्ता (Monthly Allowance Hike) दिया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा यह संशोधन कर्मचारियों के कामकाज को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। आदेश के अनुसार यात्रा भत्ता के अन्य शर्तें एवं नियम यथावत रहेंगे। यह संशोधन आदेश दिनांक से प्रभावशील होगा।

Hindi News / Raipur / Monthly Allowance Hike: कर्मचारियों को नए साल का तोहफा.. सरकार ने बढ़ाया मासिक भत्ता, जानकर खुशी से झूम उठेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो