scriptPatrika Women Safety Campaign: महिला सुरक्षा पर हिंदू समाज ने जताई चिंता, कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन | Hindu society demanded action against cases of fraud in name of jobs | Patrika News
रायपुर

Patrika Women Safety Campaign: महिला सुरक्षा पर हिंदू समाज ने जताई चिंता, कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन

Patrika Women Safety Campaign: समाज प्रमुखों ने बताया कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर नौकरी दिलाने के नाम पर हिंदू युवतियों को ठगने के कई मामले सामने आए हैं।

रायपुरFeb 19, 2025 / 10:52 am

Laxmi Vishwakarma

Patrika Women Safety Campaign: महिला सुरक्षा पर हिंदू समाज ने जताई चिंता, कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन
Patrika Women Safety Campaign: हिंदू समाज के प्रमुखों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि नौकरी के झांसे में फंसाने वाले मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि कुछ समाजकंटक और आपराधिक तत्व सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से नाम बदलकर हिंदू बहन-बेटियों को धोखे से फंसा रहे हैं।

संबंधित खबरें

Patrika Women Safety Campaign: सोशल मीडिया के जरिये हो रही ठगी

समाज प्रमुखों ने बताया कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर नौकरी दिलाने के नाम पर हिंदू युवतियों को ठगने के कई मामले सामने आए हैं। यह गिरोह पार्ट-टाइम जॉब और घर बैठे आमदनी का लालच देकर महिलाओं से संपर्क करता है। आरोप है कि इन अपराधियों द्वारा नाम बदलकर विश्वास जीतने की कोशिश की जाती है और फिर गलत दिशा में धकेल दिया जाता है।

राजधानी समेत कई जिलों में सामने आए मामले

ऐसे ही एक मामले में देवेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। इसके अलावा, केशकाल, धमतरी और अभनपुर में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई हैं। समाज प्रमुखों का कहना है कि कई लोगों को अपने व्यक्तिगत मोबाइल नंबरों पर ऐसे संदिग्ध मैसेज मिले हैं, जिसमें नौकरी का झांसा देकर संपर्क किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG News: रायपुर कोर्ट में महिला ने वकील पर किया हमला, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

महिलाओं की सुरक्षा पर सख्त कानून की मांग

Patrika Women Safety Campaign: समाज प्रमुखों ने प्रशासन से अपील की कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और सोशल मीडिया के जरिए हो रहे ऐसे अपराधों को रोकने के लिए विशेष टीम गठित की जाए। उनका कहना है कि बेटियों और बहनों की सुरक्षा समाज की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और ऐसे मामलों पर रोक लगाई जानी चाहिए।
समाज में बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए पत्रिका भी देशव्यापी व्यापक अभियान रक्षा कवच के नाम से चला रहा है। जिसमेें नारी प्रताड़ना और अपराधों के विभिन्न पहलु सिलसिलेवार तरीके से उठाए जा रहे हैं। साथ ही बेटियों जागरूक करने के लिए समाचार अभियान के अलावा जमीनी स्तर पर भी कई प्रकार के आयोजन कर रहा है।
इससे पहले पत्रिका ने सायबर सुरक्षा पर अभियान चलाया। जिससे देशभर से हजारों लोग जुड़े और पत्रिका की खबरों से सैकड़ों लोग सायबर ठगी से बचे भी। अभियान के असर स्वरूप पुलिस भी चुस्त हुइ्र और पत्रिका के सभी राज्य संस्करणों में सैकड़ों ठग गिरफ्त में आए।

Hindi News / Raipur / Patrika Women Safety Campaign: महिला सुरक्षा पर हिंदू समाज ने जताई चिंता, कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो