Patrika Women Safety Campaign: सोशल मीडिया के जरिये हो रही ठगी
समाज प्रमुखों ने बताया कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर नौकरी दिलाने के नाम पर हिंदू युवतियों को ठगने के कई मामले सामने आए हैं। यह गिरोह पार्ट-टाइम जॉब और घर बैठे आमदनी का लालच देकर महिलाओं से संपर्क करता है। आरोप है कि इन अपराधियों द्वारा नाम बदलकर विश्वास जीतने की कोशिश की जाती है और फिर गलत दिशा में धकेल दिया जाता है।
राजधानी समेत कई जिलों में सामने आए मामले
ऐसे ही एक मामले में देवेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। इसके अलावा, केशकाल, धमतरी और अभनपुर में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई हैं। समाज प्रमुखों का कहना है कि कई लोगों को अपने व्यक्तिगत मोबाइल नंबरों पर ऐसे संदिग्ध मैसेज मिले हैं, जिसमें नौकरी का झांसा देकर संपर्क किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा पर सख्त कानून की मांग
Patrika Women Safety Campaign: समाज प्रमुखों ने प्रशासन से अपील की कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और सोशल मीडिया के जरिए हो रहे ऐसे अपराधों को रोकने के लिए विशेष टीम गठित की जाए। उनका कहना है कि बेटियों और बहनों की सुरक्षा समाज की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और ऐसे मामलों पर रोक लगाई जानी चाहिए।
समाज में बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए पत्रिका भी देशव्यापी व्यापक अभियान रक्षा कवच के नाम से चला रहा है। जिसमेें नारी प्रताड़ना और अपराधों के विभिन्न पहलु सिलसिलेवार तरीके से उठाए जा रहे हैं। साथ ही बेटियों जागरूक करने के लिए समाचार अभियान के अलावा जमीनी स्तर पर भी कई प्रकार के आयोजन कर रहा है।
इससे पहले पत्रिका ने
सायबर सुरक्षा पर अभियान चलाया। जिससे देशभर से हजारों लोग जुड़े और पत्रिका की खबरों से सैकड़ों लोग सायबर ठगी से बचे भी। अभियान के असर स्वरूप पुलिस भी चुस्त हुइ्र और पत्रिका के सभी राज्य संस्करणों में सैकड़ों ठग गिरफ्त में आए।