Indian Railway: छोटी रेल लाइन बन गई ब्रॉडगेज
नवा रायपुर में रेल लाइन तो तैयार है, परंतु रेलवे स्टेशन अधूरा होने से ट्रेन चलाने में काफी समय लग रहा है। मंदिर हसौद से केंद्री तक 20 किमी रेल लाइन का ट्रायल सालभर पहले ही पूरा हो चुकी है। बचे ही
अभनपुर से राजिम के बीच गुरुवार से शुरू हुआ है। चूंकि ट्रेन तेज गति से दौड़ाई जा रही है, इसलिए रेलवे प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने की अपील की है।
इस ब्राडगेज लाइन के ट्रायल के दौरान कोई
दुर्घटना न हो, इसलिए रेलवे लाइन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।ट्रेन न होने पर ही फाटक पार करें। किसी भी व्यक्ति को प्लेटफार्म में टहलना, अनाधिकृत रूप से लाइन पार करना, लाइन के ऊपर बैठना, पशुओं को लाइन के पास चराने से मना किया जा रहा है।