scriptIndian Railway: नवा रायपुर में 20 दिन बाद दौड़गी ट्रेन, अभनपुर-राजिम तक ट्रायल शुरू… | Indian Railway: Train Nava Raipur after 20 days, Abhanpur-Rajim | Patrika News
रायपुर

Indian Railway: नवा रायपुर में 20 दिन बाद दौड़गी ट्रेन, अभनपुर-राजिम तक ट्रायल शुरू…

Indian Railway: रायपुर में नवा रायपुर में ट्रेन और भिलाई पावर हाउस का अमृत भारत स्टेशन का लोकार्पण अब एक साथ होगा। इसके लिए रेलवे प्रशासन 7 मार्च के लिए तैयारी कर रहा है।

रायपुरFeb 15, 2025 / 09:37 am

Shradha Jaiswal

Indian Railway: नवा रायपुर में 20 दिन बाद दौड़गी ट्रेन, अभनपुर-राजिम तक ट्रायल शुरू...
Indian Railway: छत्तीसगढ़ के रायपुर में नवा रायपुर में ट्रेन और भिलाई पावर हाउस का अमृत भारत स्टेशन का लोकार्पण अब एक साथ होगा। इसके लिए रेलवे प्रशासन 7 मार्च के लिए तैयारी कर रहा है। वहीं, नवा रायपुर होकर अभनपुर, राजिम तक ट्रेन सुविधा मिलने की उमीद बढ़ गई है। क्योंकि इस छोटी रेल लाइन को बड़ी लाइन में तब्दील करने का काम लगभग हो गया। इस समय रेलवे अभनपुर से राजिम के बीच पटरी का ट्रायल ट्रेन चलाकर कर रहा है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Can you travel for free on trains for Maha Kumbh? Indian Railways provides this response

Indian Railway: छोटी रेल लाइन बन गई ब्रॉडगेज

नवा रायपुर में रेल लाइन तो तैयार है, परंतु रेलवे स्टेशन अधूरा होने से ट्रेन चलाने में काफी समय लग रहा है। मंदिर हसौद से केंद्री तक 20 किमी रेल लाइन का ट्रायल सालभर पहले ही पूरा हो चुकी है। बचे ही अभनपुर से राजिम के बीच गुरुवार से शुरू हुआ है। चूंकि ट्रेन तेज गति से दौड़ाई जा रही है, इसलिए रेलवे प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने की अपील की है।
इस ब्राडगेज लाइन के ट्रायल के दौरान कोई दुर्घटना न हो, इसलिए रेलवे लाइन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।ट्रेन न होने पर ही फाटक पार करें। किसी भी व्यक्ति को प्लेटफार्म में टहलना, अनाधिकृत रूप से लाइन पार करना, लाइन के ऊपर बैठना, पशुओं को लाइन के पास चराने से मना किया जा रहा है।

Hindi News / Raipur / Indian Railway: नवा रायपुर में 20 दिन बाद दौड़गी ट्रेन, अभनपुर-राजिम तक ट्रायल शुरू…

ट्रेंडिंग वीडियो