Mobile theft case: यहां कराएं रजिस्टर
मोबाइल चोरी या गुम होने पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन के सेंट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) में ऑनलाइन जानकारी रजिस्टर कराएं। इसमेें दर्ज शिकायत के आधार संबंधित मोबाइल को ब्लॉक कर दिया जाता है, जिससे उस मोबाइल का कोई इस्तेमाल नहीं कर पाता। मोबाइल ब्लॉक हो जाता है। इसके बाद अगर वो मोबाइल कहीं मिलता है, तो उसकी जानकारी भी आपको मिलेगी। 69 हजार से अधिक ने दर्ज कराई शिकायत
सीईआईआर पोर्टल में छत्तीसगढ़ से शिकायतों के आधार पर 69 हजार 644 ब्लॉक कराए गए हैं। इनमें से 47 हजार 976 मोबाइल ट्रेस भी हुए हैं और 15 हजार 458 मोबाइल रिकवर किए गए हैं। इसके अलावा पोर्टल से अपने मोबाइल का आईएमईआई नंबर का भी वेरीफिकेशन कर सकते हैं।