National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामला…
सुप्रिया श्रीनेत ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कहा, गलत के खिलाफ आवाज उठाना हमारे डीएनए में है। जब देश में अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन चल रहा था, तब
भाजपा वाले मुखबिरी कर रहे थे, गलत के खिलाफ बोलना भाजपा के में नहीं है। श्रीनेत ने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी डरे हुए हैं। सुप्रिया ने कहा, ये प्रेस कॉन्फ्रेंस जरूरी है, क्योंकि झूठ को बहुत ताकत से परोसा जा रहा है। हम महात्मा गांधी की पार्टी हैं, इसलिए सच को सामने लाना हमारी जिमेदारी है।
चुनाव आयोग की तरह काम कर रही है ईडी
सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि
ईडी इस वक्त भारत में चुनाव आयोग की तरह काम कर रही है, जिसे बच्चा-बच्चा जानता है। उन्होंने कहा, भाजपा केंद्र की एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम के समय नेशनल हेराल्ड और नवजीवन जैसे अखबार देश की आवाज बने थे।
’
एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ की स्थापना आजादी के नायकों ने की थी। बाद में एजेएल आर्थिक संकट में आ गया और कर्ज में डूब गया। उस स्थिति में कांग्रेस पार्टी ने बैंक चेक और ट्रांजैक्शन के जरिए 90 करोड़ रुपए का कर्ज दिया, ताकि रिटायरमेंट पेमेंट, बिल और अन्य जरुरतें पूरी की जा सकें।
इस मुद्दे पर झूठ फैलाया जा रहा
सुप्रिया ने कहा, इस मुद्दे पर झूठ फैलाया जा रहा है कि कांग्रेस एजेएल को लोन कैसे दे सकती है। उन्होंने बताया कि एजेएल यानी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के करीब 760 शेयर थे, जिन्हें बाद में इक्विटी में बदला गया। यंग इंडिया ने एजेएल की कोई संपत्ति नहीं ली, बल्कि वह सिर्फ उसका शेयरहोल्डर बना। भाजपा ने कांग्रेस पर फिर से सियासी हमला बोला है। भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा, नेशनल हेराल्ड के मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पत्रकारवार्ता कर केंद्रीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बचाने के लिए जो तथ्य रखने का प्रयत्न कर रही हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि यह तथ्य अगर वह कोर्ट में प्रस्तुत कर उन्हें सहमत कर ले तो ही लाभ होगा। वे उनके पक्ष में बोलकर वे स्वयं स्वामी भक्ति का लाभ जरूर अर्जित कर ले रही हैं।
राहुल की आवाज से मोदी नहीं, बल्कि कांग्रेसी ही डरे रहते हैं: भाजपा
श्रीवास्तव ने कहा, घोटाले को देशभक्ति का दर्जा देने की कोशिश करते हुए सुप्रिया श्रीनेत यह कहते हैं कि यह राहुल गांधी की आवाज दबाने के लिए उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। वे बताएं कि इस राहुल गांधी के नेतृत्व में आज कांग्रेस पूरे देश में जिस स्थिति में है और राज्यों के चुनाव लड़ने के लिए भी उन्हें क्षेत्रीय दलों से मिन्नत करनी पड़ती है। ऐसे
राहुल गांधी की आवाज से भाजपा, मोदी सरकार नहीं, बल्कि कांग्रेसी ही डरे रहते हैं। उन्होंने सुप्रिया श्रीनेत से पूछा कि जिस यंग इंडिया ने एजेएल के शेयर लिए हैं। सुप्रिया खुद कहती है कि उनके 6 डायरेक्टर हैं फिर सिर्फ दो डायरेक्ट राहुल गांधी और सोनिया गांधी के 76 प्रतिशत शेयर क्यों ? सबके पास समान शेयर क्यों नहीं।