Naxal News Today: नक्सल अभियान और तेज चलाने को कहा
बताया जाता है कि आईबी चीफ ने नक्सलियों का सफाया करने के लिए आक्रमक अभियान चलाने को कहा। साथ ही आने वाले दिनों में चलाए जाने वाले ऑपरेशन को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक डीजीपी अरूणदेव गौतम, नक्सल एडीजी विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, एसएसबी और अन्य पैरामिलिट्री बलों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस पूरी बैठक को गोपनीय रखा गया था। फोेर्स ने कैंप किया
बीजापुर के कुर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के छिपाने की गुफा मिलने के बाद फोर्स को कैंप कराया गया है। बताया जाता है कि यह पहाड़ी तेलंगाना के बॉर्डर से सटे होने के कारण दोबारा नक्सलियों के मूवमेंट को देखते हुए बैकअप फोर्स को भेजा गया है। नक्सल ऑपरेशन से जुडे़ अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों को खदेड़ने के बाद यहां सुरक्षा की पुता व्यवस्था करने की योजना पर विचार किया जा रहा है, ताकि पूरे इलाके को नक्सलविहीन किया जा सकें।