scriptप्रॉपर्टी खरीदने वालों को सरचार्ज में छूट का बड़ा ऐलान, निरस्त फ्लैट्स होंगे बहाल, RDA की बैठक में हुआ फैसला | CG News: Big announcement of surcharge exemption for property buyers | Patrika News
रायपुर

प्रॉपर्टी खरीदने वालों को सरचार्ज में छूट का बड़ा ऐलान, निरस्त फ्लैट्स होंगे बहाल, RDA की बैठक में हुआ फैसला

CG News: आरडीए में अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद नंदकुमार साहू की अध्यक्षता में मंगलवार को पहली संचालक मंडल की बैठक में अहम फैसले लिए, जो लोगों की सुविधाओं से जुड़े हैं।

रायपुरApr 30, 2025 / 01:41 pm

चंदू निर्मलकर

RDA raipur, cg news
CG News: प्रॉपर्टी खरीदने और बुक कराने वालों को रायपुर विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर बड़ी राहत दी है। अब 30 जून तक सरचार्ज में छूट के साथ लोग भुगतान कर सकेंगे। जिन लोगों के फ्लैट्स निरस्त करने की तैयारी थी, उसका सर्वे कराकर आरडीए बहाल करेगा। यह सर्वे कल से शुरू होने वाला है। आरडीए में अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद नंदकुमार साहू की अध्यक्षता में मंगलवार को पहली संचालक मंडल की बैठक में अहम फैसले लिए, जो लोगों की सुविधाओं से जुड़े हैं।

CG News: सर्वसम्मति से लिया निर्णय

नए सीईओ आकाश छिकारा जनहित में दोनों प्रस्ताव रखे जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया। बैठक में संचालक सदस्य वित्त विभाग से उत्कल शर्मा, आवास एवं पर्यावरण के संयुक्त संचिव सी. तिर्की, अतिरिक्त कलेक्टर निधि सिंह, टाउन कंट्री प्लानिंग संयुक्त संचालक विनीत नायर, सहायक संचालक आलोक त्रिपाठी, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, वन विभाग समेत आरडीए की एडिशनल सीईओ शिमी नाहिद उपस्थित थीं।
यह भी पढ़ें

CG News: 2028-29 तक राज्य को बाल विवाह मुक्त बनाने का लक्ष्य, अक्षय तृतीया पर आज रहेगी नजर

कौशल्या विहार के लैट्स होंगे निरस्त

बैठक में यह भी तय हुआ कि पंजीयन कराकर एक भी किस्त जमा नहीं करने वालों के आवंटित लैट्स को रद्द कर विज्ञापन के माध्यम से आरडीए बेचेगा। इसमें कौशल्या माता विहार (कमल विहार) योजना में 118 लैट्स और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 102 लैट्स का पुन:आवंटन किया जाना है।

बोरियाखुर्द से अवैध कब्जा करने वालों को हटाएंगे

संचालक मंडल की बैठक में निर्णय लिया कि बोरियाखुर्द योजना के लैट्स में अवैध रूप से रह रहे लोगों की जांच कर उन्हें हटाया जाएगा। आरडीए की दो टीमें सर्वेक्षण करेंगी। इसमें राजस्व, तकनीकी और पुलिस की टीम भी शामिल होगी, जो 4 मई तक सर्वे पूरा कर लेगी। लैट्स रखरखाव का प्रबंधन कैसे किया जाए इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी जो उपाय सुझाएगी।

आज के बाद निगम प्रॉपर्टी टैक्स में लेगा पेनल्टी

नगर निगम में वित्तीय वर्ष 2024-25 का सपतिकर जमा करने की आखिरी तिथि 30 अप्रैल है। इसके बाद पेनल्टी के साथ वसूली करेगा। निगम आयुक्त विश्वदीप और उपायुक्त राजस्व डॉ. अंजलि शर्मा ने बकायादारों से ऑनलाइन, ऑफलाइन टैक्स जमा करने कहा है। क्योंकि शासन द्वारा बिना सरचार्ज 30 अप्रैल तक की ही सुविधा दी गई है।

सरचार्ज में 2.62 करोड़ का लाभ

सरचार्ज की छूट में प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं के आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों के अतिरिक्त कौशल्या माता विहार योजना, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा तथा बोरियाखुर्द योजना के प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के अंतर्गत निर्मित लैट्स व ईड्ब्लूएस रो-हाउस मकानों के लिए सरचार्ज में आवासीय में 50 और व्यवासिक में 30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। आरडीए को कुल 175 करोड़ लेना था, जिसमें सरचार्ज की राशि रुपए 41 करोड रुपए थी। इसमें 20 नवंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक प्राधिकरण को कुल 31.82 करोड़ की आय हुई और आवंटितियों को 2.62 करोड़ रुपए सरचार्ज राशि की छूट का लाभ मिला।

Hindi News / Raipur / प्रॉपर्टी खरीदने वालों को सरचार्ज में छूट का बड़ा ऐलान, निरस्त फ्लैट्स होंगे बहाल, RDA की बैठक में हुआ फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो