scriptCG Job Fair: रायपुर में लगा जॉब फेयर, 163 युवाओं को मिली नौकरी | ob fair held in Raipur, 163 youth got jobs | Patrika News
रायपुर

CG Job Fair: रायपुर में लगा जॉब फेयर, 163 युवाओं को मिली नौकरी

CG Job Fair: दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया गया। कलेक्टर परिसर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में आयोजित फेयर में दो दिनों में 163 युवाओं को रोजगार मिला।

रायपुरMay 16, 2025 / 09:49 am

Love Sonkar

CG Job Fair: रायपुर में लगा जॉब फेयर, 163 युवाओं को मिली नौकरी
CG Job Fair: रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र की ओर से दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया गया। कलेक्टर परिसर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में आयोजित फेयर में दो दिनों में 163 युवाओं को रोजगार मिला।
यह भी पढ़ें: Raipur News: 7 साल का बाद बनेगा अधूरा स्काईवॉक, 37.75 करोड़ रुपये हुए

रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 6 कंपनियों द्वारा 2,428 विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें पहले दिन कुल 187 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 74 आवेदकों और दूसरे दिन 190 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 89 आवेदकों का प्राथमिक चयन कर उन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए। चयनित उमीदवारों को 8 हजार से 40 हजार रुपए प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा।

Hindi News / Raipur / CG Job Fair: रायपुर में लगा जॉब फेयर, 163 युवाओं को मिली नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो