scriptOperation Cyber Shield: म्यूल बैंक खाता चलाने वाले 3 और आरोपी धरे गए, अब तक 80 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी | Operation Cyber ​​Shield: Three accused who operated mule bank account arrested | Patrika News
रायपुर

Operation Cyber Shield: म्यूल बैंक खाता चलाने वाले 3 और आरोपी धरे गए, अब तक 80 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

Operation Cyber ​​Shield: इस मामले में अब तक 80 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस फर्जीवाड़े में बैंक कर्मचारी, सिम विक्रेता आदि शामिल हैं।

रायपुरMay 24, 2025 / 11:50 am

Laxmi Vishwakarma

ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर ठगों की हो रही गिरफ्तारी (Photo- Patrika)

ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर ठगों की हो रही गिरफ्तारी (Photo- Patrika)

Operation Cyber ​​Shield: साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। साइबर रेंज थाना की टीम ने साइबर ठगों के लिए म्यूल बैंक खाता संचालित करने वाले तीन और आरोपियों को धरदबोचा। उनके पास से लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन का पता चला है। तीनों को ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पकड़ा गया है।

Operation Cyber ​​Shield: 36 लाख की साइबर ठगी

उल्लेखनीय है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की सिविल लाइन शाखा में 104 म्यूल बैंक अकाउंट खोले गए थे। इसके जरिए 36 लाख की साइबर ठगी हुई थी। इस मामले की जांच रेंज साइबर थाना की टीम कर रही है। जांच के दौरान रायपुरा निवासी विनो भमबानी, टिकरापारा के अरविंद गुप्ता और डीडी नगर निवासी विनय साधवानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

CG Cyber Fraud: डेटा लीक पर रोक नहीं, बढ़ रही साइबर ठगी… अब मोबाइल नंबर देना भी खतरनाक, रहें सतर्क

80 आरोपियों की गिरफ्तारी

Operation Cyber ​​Shield: तीनों आरोपी म्यूल बैंक खाता का संचालन करते थे। उसमें ठगी के लाखों रुपए को इधर-उधर करते थे। तीनों को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में अब तक 80 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस फर्जीवाड़े में बैंक कर्मचारी, सिम विक्रेता आदि शामिल हैं। पुलिस ठगी में इस्तेमाल हुए अन्य बैंक खातों की भी जांच कर रही है।

Hindi News / Raipur / Operation Cyber Shield: म्यूल बैंक खाता चलाने वाले 3 और आरोपी धरे गए, अब तक 80 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

ट्रेंडिंग वीडियो