scriptMan ki baat: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ का किया जिक्र, कहा-दंतेवाड़ा में माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम | PM Modi mentioned Chhattisgarh, said- Maoism was at its peak in Dantewada | Patrika News
रायपुर

Man ki baat: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ का किया जिक्र, कहा-दंतेवाड़ा में माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम

Man ki baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मन की बात में बस्तर का जिक्र करने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ की सरकार प्रधानमंत्री के विकसित भारत के नक्शे कदम पर चल रही है।

रायपुरMay 26, 2025 / 08:59 am

Love Sonkar

Man ki baat: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ का किया जिक्र, कहा-दंतेवाड़ा में माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात की 122वीं कड़ी में देश के सामने अपनी बातों को रखा (Photo AI)

Man ki baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात की 122वीं कड़ी में देश के सामने अपनी बातों को रखा। मन की बात की ये कड़ी छत्तीसगढ़ के लिए काफी खास रही। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा, जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है।
यह भी पढ़ें: CG News: 2047 तक छत्तीसगढ़ बनेगा 75 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश, VIDEO

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ में हुए बस्तर ओलंपिक और नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में साइंस लैब के बारे में जिक्र किया। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों में साइंस का पैशन है और वे खेलों में भी कमाल कर रहे हैं।
पीएम ने कहा, इस तरह के प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं। इन लोगों ने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है।
दंतेवाड़ा के परीक्षा परिणामों को भी सराहा

प्रधानमंत्री ने दंतेवाड़ा के परीक्षा परिणामों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, मुझे यह जानकार भी बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे हैं। यहां करीब 95 फीसदी रिजल्ट रहा। यह जिला 10वीं के नतीजों में टॉप पर रहा, वहीं 12वीं की परीक्षा में इस जिले ने छत्तीसगढ़ में छठा स्थान हासिल किया। मोदी ने देशवासियों से बस्तर क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे बदलाव हम सभी को गर्व से भर देते हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मन की बात में बस्तर का जिक्र करने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ की सरकार प्रधानमंत्री के विकसित भारत के नक्शे कदम पर चल रही है और विकसित छत्तीसगढ़ इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा।

Hindi News / Raipur / Man ki baat: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ का किया जिक्र, कहा-दंतेवाड़ा में माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम

ट्रेंडिंग वीडियो