scriptCG Crime: रायपुर के दो होटलों में देह व्यापार, 10 कॉलगर्ल पकड़ी गई | Prostitution in two hotels of Raipur, 10 call girls caught | Patrika News
रायपुर

CG Crime: रायपुर के दो होटलों में देह व्यापार, 10 कॉलगर्ल पकड़ी गई

CG Crime: दो होटलों में दिल्ली-मुंबई की कॉलगर्ल आने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पाइंटर बनाकर होटल में भेजा।

रायपुरMay 18, 2025 / 09:08 am

Love Sonkar

CG Crime: रायपुर के दो होटलों में देह व्यापार, 10 कॉलगर्ल पकड़ी गई
CG Crime: गंज इलाके के दो होटलों में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट संचालित होने की भनक लगते ही पुलिस ने होटलों में छापा मारा और मौके से 10 कॉलगर्ल को पकड़ा। मामले में होटल संचालक, मैनेजरों की भूमिका भी संदिग्ध है।
यह भी पढ़ें: गांव में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने 2 युवतियों समेत 4 लोगों को दबोचा

पुलिस के मुताबिक स्टेशन रोड के दो होटलों में दिल्ली-मुंबई की कॉलगर्ल आने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पाइंटर बनाकर होटल में भेजा।
देहव्यापार की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने छापा मारा। दोनों होटलों से 18 से 25 साल की 10 कॉलगर्ल को पकड़ा गया। इसमें कुछ युवतियां होटल में ही आकर ठहरती थीं और कुछ को ऑन डिमांड बुलाया जाता था। गंज पुलिस मामले में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Raipur / CG Crime: रायपुर के दो होटलों में देह व्यापार, 10 कॉलगर्ल पकड़ी गई

ट्रेंडिंग वीडियो