scriptRain Alert: मौसम ने फिर बदली करवट, अगले 7 दिनों तक प्रदेश में अंधड़ के साथ होगी बारिश, जानिए तापमान? | Rain Alert: There will be rain in the state for the next 7 days | Patrika News
रायपुर

Rain Alert: मौसम ने फिर बदली करवट, अगले 7 दिनों तक प्रदेश में अंधड़ के साथ होगी बारिश, जानिए तापमान?

Rain Alert: प्रदेश में अगले सात दिनों तक अंधड़ के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 14 अप्रैल से बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी।

रायपुरApr 12, 2025 / 08:43 am

Khyati Parihar

Rain Alert: मौसम ने फिर बदली करवट, अगले 7 दिनों तक प्रदेश में अंधड़ के साथ होगी बारिश, जानिए तापमान?
Rain Alert: प्रदेश में अगले सात दिनों तक अंधड़ के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 14 अप्रैल से बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी। वहीं अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आएगा। इसके बाद अगले दो दिनों में पारा 2 से 3 डिग्री तक लुढ़केगा।
शुक्रवार को राजनांदगांव जिला 41 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा, वहीं इसके बाद सबसे गर्म जिला 40 डिग्री पर दुर्ग रिकॉर्ड किया गया। राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम में आए बदलाव के कारण भीषण गर्मी से राहत है। शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा, जो सामान्य से मामूली ज्यादा है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: 12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, अंधड़ चलने और वज्रपात की संभावना

अंधड़ के साथ बारिश

वहीं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में बिलासपुर व अंबिकापुर में हल्की बारिश हुई। जगदलपुर व पेंड्रा रोड में बौछारें पड़ीं। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Hindi News / Raipur / Rain Alert: मौसम ने फिर बदली करवट, अगले 7 दिनों तक प्रदेश में अंधड़ के साथ होगी बारिश, जानिए तापमान?

ट्रेंडिंग वीडियो