शुक्रवार को राजनांदगांव जिला 41 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा, वहीं इसके बाद सबसे गर्म जिला 40 डिग्री पर दुर्ग रिकॉर्ड किया गया। राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम में आए बदलाव के कारण भीषण गर्मी से राहत है। शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा, जो सामान्य से मामूली ज्यादा है।
अंधड़ के साथ बारिश
वहीं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में बिलासपुर व अंबिकापुर में हल्की बारिश हुई। जगदलपुर व पेंड्रा रोड में बौछारें पड़ीं। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है।
प्रदेश के कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।