Raipur Accident: ट्रेलर चालक गिरफ्तार…
डॉक्टरों ने पहले करीब 4 घंटे में सभी शव के अंगों को व्यवस्थित किया। इसके बाद टुकड़ों में बंटे शवों की गोदना, कानी की बाली, साड़ी और शरीर के स्थायी चिन्हों के जरिए उनके परिजनों से पहचान कराई गई। पहचान होने के बाद उनके शवों को
पोस्टमार्टम के लिए अलग-अलग शव बैग में रखा गया।
उल्लेखनीय है कि ग्राम चटौद के करीब 40 ग्रामीण एक मिनी ट्रक (सीजी 04 एमक्यू 1259) में सवार होकर छठी कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम बाना बनारसी गए थे। लौटते समय सारागांव के पास उनकी गाड़ी पहले ट्रेलर से टकरा गई। इसके बाद डंपर में जा भिड़ी। इसमें बच्चों सहित 13 की मौके पर ही मौत हो गई। 10 से ज्यादा घायल हो गए। खरोरा पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
इनकी हुई मौत
हादसे में उमंग साहू (4 माह), भूमि साहू(6), वर्षा साहू निवासी आनंदगांव बेरला, गीता साहू, प्रभा साहू, नंदनी साहू, एकलव्य उर्फ वासु साहू (7) निवासी ग्राम मोहंदी धरसीवां, कुंती साहू, कीर्ति साहू, टिकेश्वरी साहू निवासी ग्राम चटौद, टिकेश्वरी साहू, महिमा साहू निवासी गोंदवारा थाना खमतराई, राजबती साहू निवासी नगपुरा थाना मंदिरहसौद की मौत हो गई।
12 घंटे लगी रही डॉक्टरों की टीम
Raipur Accident: सड़क हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए
अंबेडकर अस्पताल भेजा गया। इसकी सूचना मिलने पर डीन डॉ. विवेक चौधरी और फॉरेसिंक विभाग की टीम भी मर्रच्यूरी पहुंच गई।
इसके बाद डॉ. स्निग्धा जैन, डॉ. नागेंद्र सिंह सोनवानी सहित 10 की टीम ने मर्रच्यूरी में रात 12.30 बजे से सोमवार दोपहर 12.30 बजे तक शवों की पहचान, पोस्टमार्टम आदि काम पूरा किया। इसके बाद शवों को उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल में मौजूद रहे।