CG News: पत्नी और भतीजा खपा रहे रकम
इस मामले में पकड़े गए आरोपियों ने सुबोध द्वारा ही लूट कराने का खुलासा किया है। इससे पहले भी कई लूट और डकैती में सुबोध शामिल रहा है।
रायपुर के भी सोना के कई मामलों में उसका नाम आ चुका है। फिलहाल उसकी पत्नी और भतीजा रायपुर में रहकर लूट और वसूली का माल खपा रहे हैं। सुबोध के खिलाफ बिहार, ओड़िशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गैंगस्टर सुबोध इन दिनों ओडिशा की जेल में बंद है। बताया जाता है कि इसी के चलते उसकी पत्नी व अन्य करीबी रिश्तेदार रायपुर में रह रहे हैं, ताकि उससे मुलाकात होती रहे। सूत्रों के मुताबिक सुबोध का भतीजा गौरव कुमार काफी समय से रायपुर में ही छिपा है। सुबोध का ओडिशा जेल में शिट होने के बाद से उसकी पत्नी भी गौरव कुमार के साथ रह रही है।
रकम नहीं भेजने पर हत्या करने जैसी धमकियां
आरोपी सुबोध जेल से ही अपनी वसूली कर रहा है। अलग-अलग शहरों में फैले उसके गुर्गे
ज्वैलरी कारोबारी और बिल्डरों को धमका रहे हैं। रकम नहीं भेजने पर हत्या करने जैसी धमकियां दे रहे हैं। वसूली की बड़ी राशि गौरव कुमार और सुबोध की पत्नी के खाते आ रहा है। इसी के चलते दोनों पॉश इलाके में रह रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में दर्ज मामले
पश्चिम बंगाल में भी गैंगस्टर के गुर्गे
कारोबारियों को धमकाकर वसूली कर रहे हैं। कई कारोबारी लाखों रुपए दे चुके हैं। यह राशि सुबोध के रायपुर में रहने वाले भतीजे गौरव और उसकी पत्नी के बैंक खाते में आई है। इसकी जांच की जा रही है।