scriptCG News: मुर्गी फार्म में छापा! SDM ने 2 दिन में मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला… | SDM team raid 2 poultry farm in raipur | Patrika News
रायपुर

CG News: मुर्गी फार्म में छापा! SDM ने 2 दिन में मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला…

CG News: एसडीएम ने जिम्मेदार अफसरों को निर्देश दिए हैं कि मड़ेली और आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में प्रॉपर तरीके से दवा छिड़की जाए।

रायपुरFeb 18, 2025 / 02:16 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: मुर्गी फार्म में छापा! SDM ने 2 दिन में मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला...
CG News: ब्लॉक में मड़ेली समेत आसपास के आधा दर्जन गांवों में मक्खियों के आतंक का मुद्दा पत्रिका ने सोमवार को प्रमुखता से उठाया था। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अमला सुबह ही गांव पहुंच गया थ्रा। एसडीएम विशला महाराणा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पूरे गांव का मुआयना किया। उन 2 मुर्गी फार्म में भी छापा मारा, जहां से मक्खियां फैलने की खबर मिली थी।

CG News: गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई सख्त

टीम को यहां कई खामियां मिली हैं। वेटनरी डिपार्टमेंट वाले भी पहुंचे थे। उन्होंने मौके से कई सैंपल कलेक्ट किए हैं। बताते हैं कि एसडीएम ने विभाग से 2 दिन के भीतर इसकी रिपोर्ट मांगी है। गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही जा रही है। इधर, मक्खी और उनके लार्वा को खत्म करने के लिए पूरे गांव में दवा का छिड़काव भी किया गया है। एसडीएम ने जिम्मेदार अफसरों को निर्देश दिए हैं कि मड़ेली और आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में प्रॉपर तरीके से दवा छिड़की जाए।
यह भी पढ़ें

घांस की खेती कर किसान ने कमाए हजारों रूपए, होता है ढेर सारा नाइट्रोजन, जमीन को बना देती है उपजाऊ

गौरतलब है कि पत्रिका ने सोमवार को बताया था कि मड़ेली समेत जरगांव, पंक्तियां, बोईरगांव, कनेसर, खड़मा में हर जगह मक्खियां भिनभिना रहीं हैं। लोगों ने बताया था कि ये मक्खियां शरीर पर बैठकर लार छोड़ रहीं हैं। इससे उस जगह पर लगातार खुजली होती है। लगातार खुजलाने से शरीर पर घाव हो रहे हैं। इससे तंग आकर लोगों ने एसडीएम से लेकर सीएम तक मदद की गुहार लगाई थी।

जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई

CG News: गांव की इस हालत के लिए लोगों ने सीधे तौर पर मुर्गी फार्म को जिम्मेदार ठहराया है। अपनी शिकायतों में भी इसका जिक्र किया है। पत्रिका से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि एक मुर्गी जतमई रोड पर है, दूसरा खड़मा रोड पर। गांव में मुर्गी फार्म 20-22 साल से है। मक्खी की शिकायत पिछले ढाई-तीन महीनों से बनी हुई है।
बीच में गांव के भीतर इसका विरोध हुआ, तो मुर्गी फार्म में सफाई व्यवस्था ठीक की गई थी। मक्खियां कुछ दिन कम हुईं। उसके बाद दोबारा इनका आतंक फैल गया है। हालत ये है कि खाना खाने से लेकर पीने के पानी तक, मक्खियां हर जगह भिनभिनाती रहती हैं। लोगों ने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Raipur / CG News: मुर्गी फार्म में छापा! SDM ने 2 दिन में मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो