scriptPandit Pradeep Mishra: 23 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगे पंडित प्रदीप मिश्रा, यहां सुनाएंगे शिव महापुराण कथा, लगेगा भक्तों का तांता | Shiv Puran Katha by Pandit Pradeep Mishra from 24th December | Patrika News
रायपुर

Pandit Pradeep Mishra: 23 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगे पंडित प्रदीप मिश्रा, यहां सुनाएंगे शिव महापुराण कथा, लगेगा भक्तों का तांता

Pandit Pradeep Mishra Katha in Raipur: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 23 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगे। हालांकि अभी कथा की समय-सारणी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि अन्य ​स्थानों की तरह ही यहां भी पहले पहर में कथा का पाठ किया जाएगा।

रायपुरDec 17, 2024 / 08:40 am

Khyati Parihar

Pandit Pradeep Mishra Katha in Raipur
Pandit Pradeep Mishra: राजधानी रायपुर एक बार फिर भक्ति में सरोबोर होने वाला है। जी हां राजधानी रायपुर में अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की ​कथा का आयोजन होने जा रहा है, जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि इस बार भी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में हर बार की तरह इस बात भी भारी भीड़ उमड़ सकती है।

संबंधित खबरें

महादेवघाट में हटकेश्वर भोलेनाथ को पहला न्यौता

देवांगन समाज और शिव महापुराण आयोजन समिति तैयारियों में जुटी हुई है। महापुराण की कथा को सफल बनाने पहला न्यौता कार्ड महादेवघाट में हटकेश्वर भोलेनाथ को अर्पण किया। फिर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित मंत्रियों को आमंत्रित करने प्रतिनिधि उनके बंगले पहुंचे।
कमल देवांगन ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को शिव महापुराण कथा श्रवण के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। समाज के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन के नेतृत्व में आयोजन समिति और समाज के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को आमंत्रित किया है। उनके प्रतिनिधि के रूप में विधायक अनुज शर्मा के हाथों कार्ड देकर आग्रह किया।

Pandit Pradeep Mishra: 23 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगे पंडित प्रदीप मिश्रा

शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के प्रमुख कमल देवांगन और विनोद देवांगन के साथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने बताया कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सेजबहार में 24 दिसंबर से कथा प्रारंभ करेंगे। 23 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगे। भगवान महादेव देवों के देव हैं, जिनकी कथा रसपान का आग्रह जनप्रतिनिधियों के साथ ही मंदिरों, देवालयों, संतों और महंतों को भी आमंत्रित कर रहे हैं। लक्ष्मीनारायण देवांगन, भिखम देवांगन, भावेश देवांगन, बिसेन देवांगन, हेमलाल देवांगन के साथ आयोजक समिति के और समाज के सदस्य मौजूद रहे।

Hindi News / Raipur / Pandit Pradeep Mishra: 23 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगे पंडित प्रदीप मिश्रा, यहां सुनाएंगे शिव महापुराण कथा, लगेगा भक्तों का तांता

ट्रेंडिंग वीडियो