CG News: तोते की कीमत और उम्र
बरामद तोतों की उम्र करीब दो से तीन माह है। एक तोते की अनुमानित कीमत 1500 से 2000 रुपए के बीच बताई जा रही है। यह तोते शिकारियों द्वारा अवैध तरीके से पकड़कर तस्करी के जरिए बेचने के लिए लाए गए थे। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तस्करी का उद्देश्य वन्यजीवों के संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करना था, जो ऐसी गतिविधियों को सख्त रूप से प्रतिबंधित करता है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और तस्करी
CG Crime news: रायपुर वनमंडल के रेंजर सतीश मिश्रा ने बताया कि यह मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर अपराध माना जाता है। इस अधिनियम के तहत वन्यजीवों की तस्करी और उनका शोषण पूरी तरह से प्रतिबंधित है। ऐसे मामलों में कठोर सजा का प्रावधान है। वन विभाग इस मामले की पूरी गहराई से जांच कर रहा है।
जांच के दौरान तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों का भी पता चलने की संभावना है। यह घटना रायपुर में वन्यजीव तस्करी के बढ़ते खतरे को उजागर करती है। हाल के महीनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जो यह दर्शाती हैं कि तस्करी करने वालों का नेटवर्क सक्रिय है। वन विभाग इस मुद्दे पर गंभीर है और तस्करी के मामलों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की योजना बना रहा है।
तस्कर की गिरफ्तारी और कार्रवाई
गिरफ्तार तस्कर शम्सुद्दीन गुढ़ियारी का निवासी है। वह फाफाडीह में एक दुकान का मालिक है। तस्कर लंबे समय से फरार था, लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। वन विभाग ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है, ताकि तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का भी पता चल सके। रायपुर वनमंडल के गिरीश रंजक, ललित साहू सहित और अधिकारी कर्मचारियों का योगदान था।