Indian Railway: कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक जनरल कोच
क्रिसमस पर्व के दौरान केरल तरफ की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नंबर 22648/22647 कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त जनरल कोच की स्थायी रूप से लगाया है। कोरबा से इस ट्रेन में 21 दिसबर से यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी। इस अतिरिक्त जनरल कोच के साथ ही इस इस ट्रेन में कुल 4 जनरल कोच हो जाएंगे। दुरंतों 6 घंटे देरी से रवाना होगी
23 दिसबर को पुणे से ट्रेन नंबर 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 2.30 घेटे देरी से रवाना होगी। 24 दिसबर को हावड़ा से ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटे देरी से रवाना होगी।
23 दिसबर को हजूर साहिब नान्देड से ट्रेन नंबर 12767 हजूर साहिब नान्देड- सांतरागाछी एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से रवाना होगी।