scriptहबीब से शिवानंद नीलांचली: पत्रकारिता छोड़ आत्मा की पुकार पर सनातन की राह चुनी..! | Shivanand Neelanchali to Habib: Left journalism and chose the path of Sanatan on the call of soul..! | Patrika News
रायपुर

हबीब से शिवानंद नीलांचली: पत्रकारिता छोड़ आत्मा की पुकार पर सनातन की राह चुनी..!

गुरु पूर्णिमा 2025 के दिन मां कामाख्या की भूमि पर गुरुदेव द्वारा प्रदान किया गया। उनका कहना है कि अब वे पूरी तरह सनातन धर्म के लिए समर्पित हैं।

रायपुरJul 22, 2025 / 03:32 pm

Love Sonkar

Raipur: आंध्र प्रदेश के मूल निवासी और वर्षों तक दिल्ली-नोएडा जैसे महानगरों में टीवी पत्रकारिता से जुड़े रहे हबीब अब “शिवानंद नीलांचली” बनकर सनातन धर्म के प्रचार और सेवा में समर्पित हो चुके हैं।

टीवी की चकाचौंध भरी दुनिया में काम करते हुए भी हबीब के भीतर कुछ सवाल लगातार उठते रहे — “मैं कौन हूँ?”, “जीवन का उद्देश्य क्या है?”। इन्हीं सवालों के उत्तर खोजते हुए वह 2021 में यूट्यूब पर गुरुदेव डॉ. श्री प्रेमा साई जी महाराज के प्रवचनों से जुड़े। यहीं से उनकी आत्मिक यात्रा की शुरुआत हुई।
प्रेमा साईं जी महराज से लिया दीक्षा

ओडिशा पहुंचकर उन्होंने गुरुदेव से दीक्षा ली और तप, साधना, सेवा व आत्म-परिवर्तन के मार्ग पर चल पड़े। बीते चार वर्षों में उन्होंने चार धाम और बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूरे किए। लेकिन यह यात्रा केवल मंदिरों तक सीमित नहीं थी — यह उनकी आत्मा की पुनर्यात्रा थी।
शिवानंद नीलांचली के नाम से जाना जाएगा हबीब

अब वे ‘शिवानंद नीलांचली’ के नाम से जाने जाते हैं — यह नाम उन्हें गुरु पूर्णिमा 2025 के दिन मां कामाख्या की भूमि पर गुरुदेव द्वारा प्रदान किया गया। उनका कहना है कि अब वे पूरी तरह सनातन धर्म के लिए समर्पित हैं, और जीवनभर साधना और सेवा में लगे रहना चाहते हैं।

Hindi News / Raipur / हबीब से शिवानंद नीलांचली: पत्रकारिता छोड़ आत्मा की पुकार पर सनातन की राह चुनी..!

ट्रेंडिंग वीडियो