scriptCg Politics: कांग्रेस के पूर्व विधायक को पार्टी ने थमाया नोटिस, संगठन में बदलाव की उठाई थी मांग | Show cause notice issued to former Congress MLA Kuldeep Juneja | Patrika News
रायपुर

Cg Politics: कांग्रेस के पूर्व विधायक को पार्टी ने थमाया नोटिस, संगठन में बदलाव की उठाई थी मांग

Cg Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने पार्टी के पूर्व विधायक को नोटिस जारी किया है। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा कुछ दिन पहले प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव हारने का आरोप पीसीसी चीफ दीपक बैज पर लगाया था।

रायपुरFeb 19, 2025 / 09:08 am

Laxmi Vishwakarma

Cg Politics: कांग्रेस के पूर्व विधायक को पार्टी ने थमाया नोटिस, संगठन में बदलाव की उठाई थी मांग
Cg Politics: नगरीय निकाय चुनाव में मिली हार की वजह से कांग्रेस में जमकर तकरार हो रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ही संगठन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को बदलने की मांग उठाने लगी है। इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है।

संबंधित खबरें

Cg Politics: पूर्व विधायक से 3 दिन के अंदर मांगा जवाब

अब स्थिति यह है कि पार्टी के खिलाफ खुलकर बयानबाजी होने लगी है। ऐसे ही एक मामला मंगलवार को राजधानी में सामने आया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने संगठन में बदलाव की मांग कर दी। इसके बाद संगठन खेमा भी हरकत में आया और पूर्व विधायक के बयान के आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। अब पूर्व विधायक को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें

CG Politics: कांग्रेस संगठन में बदलाव की बयार शुरू, पार्टी में जिला अध्यक्ष बनने के लिए नेता लगा रहे दिल्ली की दौड़…

अब तक हुए चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार

Cg Politics: दरअसल, मीडिया से चर्चा करते हुए जुनेजा ने एक प्रश्न के जवाब में कहा था कि यदि दीपक बैज को रिपीट किया जाता है, तो वो कांग्रेस भवन नहीं जाएंगे, लेकिन कांग्रेस में रहेंगे। पत्रिका से चर्चा करते हुए पूर्व विधायक जुनेजा ने कहा, मैंने कभी भी किसी का नाम लेकर बदलाव की बात नहीं कही है। अब तक हुए चुनावों में कांग्रेस को हार मिली है। नोटिस को लेकर कहा, अभी मीडिया से जानकारी मिली है। नोटिस के आधार पर जवाब दिया जाएगा।
मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश संगठन महामंत्री: निकाय से पहले और बाद में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जहां भी अनुशासनहीनता की शिकायत आ रही है, वहां कार्रवाई की जा रही है। कार्यकर्ताओं की जो भी शिकायतें हैं, वो पार्टी फोरम में कहे। यह उनका अधिकार है।

Hindi News / Raipur / Cg Politics: कांग्रेस के पूर्व विधायक को पार्टी ने थमाया नोटिस, संगठन में बदलाव की उठाई थी मांग

ट्रेंडिंग वीडियो