मंगलवार को रायसेन में कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में आए लोग और कर्मचारी-अधिकारी उस वक्त हक्के बक्के रह गए जब एक शख्स पूजा की थाली में दीप जलाकर वहां आया। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि मैं आपकी आरती उतारूंगा, आप मेरा दिला दीजिए।
यह भी पढ़ें : एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में गफलत, बड़े दावेदार का मतदाता सूची में नाम ही नहीं कलेक्टर ने मामले की जानकारी ली तो शख्स ने बताया कि मेरा नाम हल्केराम चौधरी है, मैं पेशे से ठेकेदार हूं। मैंने शाहपुर पंचायत में कई निर्माण कार्य करवाए। गांव में नाली बनवाई, पुलिया का निर्माण कराया, आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत का भी काम किया था। कचरा घर का कार्य भी मैंने कराया लेकिन पंचायत ने अभी तक इनका पैसा नहीं किया है।
अपने पैसों के लिए तीन साल से परेशान
हल्केराम चौधरी ने बताया कि अपने पैसों के लिए वे तीन साल से परेशान हो रहे हैं। कई बार आवेदन दे चुके हैं पर पंचायत मेरे पैसों का भुगतान नहीं कर रही है। उनकी बात सुनने के बाद कलेक्टर ने भुगतान के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कहकर आश्वस्त किया।