नक्शा प्रोजेक्ट में एमपी के 10 नगर शामिल
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ड्रोन की उड़ान के साथ नक्शा कार्यक्रम की शुरुआत रायसेन से करेंगे। जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। “नक्शा” कार्यक्रम को देश के 152 नगरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश के 9 जिलों के 10 नगर (शाहगंज, छनेरा, अलीराजपुर, देपालपुर, धार कोठी, मेघनगर, माखन नगर (बाबई), विदिशा, सांची, उन्हेल) भी शामिल हैं।