scriptगर्मी आते ही एमपी में गहराया जल संकट, ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे जाम, वीडियो वायरल | villagers blocked state highway due water crisis in raisen madhya pradesh | Patrika News
रायसेन

गर्मी आते ही एमपी में गहराया जल संकट, ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे जाम, वीडियो वायरल

villagers blocked state highway: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसका कारण जिले में गहराता जल संकट है।

रायसेनMar 02, 2025 / 11:58 am

Akash Dewani

villagers blocked state highway due water crisis in raisen madhya pradesh
villagers blocked state highway: गर्मी की शुरुआत होते ही जिले में जलसंकट ने दस्तक दे दी है। मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत पठारी के बहौरी गांव में पानी और बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में चार महीने से बिजली नहीं है और पानी के लिए भारी संकट खड़ा हो गया है। एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया, जिससे यातायात बाधित हो गया और करीब 20 बसें, 80 कारें और कई अन्य वाहन फंस गए।

खाली बर्तन लेकर हाईवे पर बैठीं महिलाएं

गांव की महिलाएं बीते सप्ताह अपनी समस्या लेकर जनसुनवाई में पहुंची थीं, जहां उन्हें अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन देकर लौटा दिया था। लेकिन समस्या जस की तस बनी रही, जिससे आक्रोशित होकर महिलाओं ने सड़क पर खाली बर्तन रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी दफ्तरों से बाहर नहीं निकल रहे, जबकि गांव में पानी का घोर संकट है।
यह भी पढ़ें

Free में नहीं मिली शराब तो बदमाशों ने सेल्समेन को किया किडनैप, CCTV में कैद हुई वारदात

पानी के लिए भटक रहे ग्रामीण

ग्रामीण रामकिशन, राजू, जमना प्रसाद और राधाबाई ने बताया कि उन्हें हर दिन पानी के लिए कभी वेयर हाउस, तो कभी पठारी गांव जाना पड़ता है। निजी बोर वाले कभी पानी भरने देते हैं, तो कभी भगा देते हैं। गांव में दो हैंडपंप हैं, लेकिन वे भी लंबे समय से खराब पड़े हैं, जिसे सुधारने के लिए पीएचई विभाग ने अब तक कोई प्रयास नहीं किया।

बिजली नहीं, डीपी नहीं रखी गई

ग्रामीणों का कहना है कि गांव की डीपी पांच महीने पहले जल गई थी। कलेक्टर के निर्देश पर ग्रामीणों ने 40 हजार रुपये जमा भी कर दिए, लेकिन इसके बावजूद बिजली कंपनी ने अब तक डीपी नहीं रखी। बिजली न होने के कारण गांव में लगे निजी नलकूप भी ठप पड़े हैं, जिससे जल संकट और गंभीर हो गया है।
यह भी पढ़ें

ग्वालियर में युवक को जबरन रस्सी से बांधकर पीटा, वायरल हुआ वीडियो

एसडीएम ने दिया समाधान का आश्वासन

गांव में बढ़ते हंगामे और जाम की खबर मिलते ही एसडीएम मुकेश सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शनिवार को ही गांव में नई डीपी लगा दी जाएगी और पांच दिन के भीतर नया बोर कराकर पानी की समस्या हल की जाएगी। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया और हाईवे पर यातायात बहाल हो सका।

Hindi News / Raisen / गर्मी आते ही एमपी में गहराया जल संकट, ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे जाम, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो