
एमपी में बेटी के साथ दुकान पर आया युवक, गिरा और थम गई सांसें, Video
ग्रामीणों का कहना है कि वे कई पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं। ऐसे में वक्फ बोर्ड का दावा बेमानी है। इस संबंध में तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह का कहना है कि एक युवक ने वक्फ बोर्ड का नोटिस दिया है, जो वकील के माध्यम से ग्रामीणों को दिया गया है। नोटिस की असलियत की जांच करेंगे, गांव में टीम भेजी जाएगी। इसके बाद ही असलियत का पता चलेगा। वहीं मंगलवार को भी ग्रामीणों ने कलेक्टर से जनसुनवाई में इस बात की शिकायत की है जिस पर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने भी जांच का आश्वासन दिया है।