scriptएमपी में वक्फ बोर्ड ने किसानों को 1 हफ्ते में जमीन खाली करने का नोटिस भेजा | mp news Wakf Board sent notice to farmers to vacate land within 1 week | Patrika News
रायसेन

एमपी में वक्फ बोर्ड ने किसानों को 1 हफ्ते में जमीन खाली करने का नोटिस भेजा

mp news: वक्त बोर्ड ने एक ही गांव के किसानों को वकील के जरिए भेजा नोटिस, जमीन खाली करने के लिए कहा…।

रायसेनMar 05, 2025 / 09:55 pm

Shailendra Sharma

raisen
mp news: मध्यप्रदेश में वक्फ बोर्ड ने एक गांव के किसानों को नोटिस भेजकर एक हफ्ते में जमीन खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। नोटिस में दावा किया गया है कि उक्त गांव की जमीन वक्फ बोर्ड की है, जिसे खाली किया जाए। वकील के जरिए भेजे गए नोटिस के बाद किसानों ने पहले तहसीलदार और अब कलेक्टर से फरियाद लगाई है। किसानों का कहना है कि वो कई पीढ़ियों से जमीन पर रह रहे हैं।
raisen news
मामला रायसेन तहसील के माखनी गांव का है जहां रहने वाले कुछ लोगों को बीते दिनों वक्फ बोर्ड के नोटिस पहुंचे हैं। नोटिस में इन लोगों से मकान और जमीन खाली करने के लिए कहा गया है। खसरे में यह जमीन सरकारी बताई जा रही है। ग्रामीणों को इसी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना की कुटीर भी मिली हुई है। ऐसे में अचानक वक्फ बोर्ड के नोटिस मिलने से ग्रामीण परेशान हैं।

यह भी पढ़ें

एमपी में बेटी के साथ दुकान पर आया युवक, गिरा और थम गई सांसें, Video



ग्रामीणों का कहना है कि वे कई पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं। ऐसे में वक्फ बोर्ड का दावा बेमानी है। इस संबंध में तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह का कहना है कि एक युवक ने वक्फ बोर्ड का नोटिस दिया है, जो वकील के माध्यम से ग्रामीणों को दिया गया है। नोटिस की असलियत की जांच करेंगे, गांव में टीम भेजी जाएगी। इसके बाद ही असलियत का पता चलेगा। वहीं मंगलवार को भी ग्रामीणों ने कलेक्टर से जनसुनवाई में इस बात की शिकायत की है जिस पर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने भी जांच का आश्वासन दिया है।

Hindi News / Raisen / एमपी में वक्फ बोर्ड ने किसानों को 1 हफ्ते में जमीन खाली करने का नोटिस भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो