script10वीं-12वीं के परिणाम जारी, हाईस्कूल में कोमल और 12वीं में रुद्रप्रताप रहे अव्वल | 10th-12th results declared, Komal topped in high school and Rudrapratap topped in 12th in mp | Patrika News
राजगढ़

10वीं-12वीं के परिणाम जारी, हाईस्कूल में कोमल और 12वीं में रुद्रप्रताप रहे अव्वल

ICSE ISC Result 2025: हायर सेकंडरी और हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम आना शुरू हो गए हैं। सीआईएससीई बोर्ड के आईसीएसई से पंजीबद्ध स्कूलों के परिणाम आए हैं। राजगढ़ के राजेश्वर कॉन्वेंट और ब्यावरा के प्रोग्रेसिव हाईट्स स्कूल के 10-12वीं के बच्चों के परीक्षा परिणाम सामने आए हैं।

राजगढ़May 01, 2025 / 09:06 am

Avantika Pandey

ICSE Result 2025

ICSE Result 2025

ICSE ISC Result 2025: हायर सेकंडरी और हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम आना शुरू हो गए हैं। सीआईएससीई बोर्ड के आईसीएसई (ICSE ISC Result 2025) से पंजीबद्ध स्कूलों के परिणाम आए हैं। राजगढ़ के राजेश्वर कॉन्वेंट और ब्यावरा के प्रोग्रेसिव हाईट्स स्कूल के 10-12वीं के बच्चों के परीक्षा परिणाम सामने आए हैं।
जिनमें 10वीं में 94.4 प्रतिशत अंक के साथ ब्यावरा के प्रोग्रेसिव हाइट्स की कोमल साहू अव्वल रहीं। वहीं, हायर सैकेंडरी में गणित संकाय के रुद्रप्रताप सिंह खिंची ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों ही स्कूल के बच्चों अच्छे परीक्षण परिणाम रहे हैं। 10वीं में राजगढ़ के प्रीतम सिसोदिया ने 91.40 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर रहे हैं।
ये भी पढें – UP Board का रिजल्ट घोषित, एमपी में इस दिन जारी होंगे 10वीं-12वीं के परिणाम

प्रोग्रेसिव हाईट्स ब्यावरा: 10वीं में ये विद्यार्थी रहे टॉपर

विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम(ISC Result 2025) शत-प्रतिशत रहा। 10वीं की कोमल पिता रवि कुमार साहू ने 94.4% अंक के साथ जिले मे टॉप किया। दूसरे स्थान पर 94% के साथ अनिष्का पिता श्लेष अग्रवाल एवं रहीं। तीसरे स्थान पर 93.8% के साथ अथर्व पिता सचिन अग्रवाल रहे। चौथे स्थान पर विरल पिता अजय गुप्ता (93.6), पांचवे स्थान पर अविका पिता विमलेश गुप्ता (92.2) रही। बच्चों ने जिले में शीर्ष पांच टॉपर में शामिल रहे हैं। पिछले साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस बार भी विद्यार्थियों ने विषयगत उत्कृष्टता दर्शाई है।
हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान, बायोलॉजी और फिजिकल एजुकेशन जैसे विषयों में कई छात्रों ने 99 और 100 अंक अर्जित किए हैं। इसके अतिरिक्त, कुल 35 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता के नए आयाम स्थापित किए। विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
ये भी पढें – MP Board Result 2025: कॉपियों की जांच पूरी, इस दिन आएगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

राजेश्वर कॉन्वेट राजगढ़: 12वीं में ये विद्यार्थी रहे टॉपर

मुख्यालय के आईसीएसई स्कूल(ICSE ISC Result 2025) राजेश्वर कॉन्वेंट में कक्षा 12वीं में रुद्रप्रताप सिंह खिंची ने गणित संकाय में 93 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, अवनि खरे ने 92.25 प्रतिशत के साथ दूसरा और मुरसलीन अहमद खान ने 91.75 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, विज्ञान संकाय में अर्पिता दांगी ने 93.50 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, जैनब बोहरा ने 91.75 प्रतिशत के साथ दूसरा और भव्य देवलिया ने 89.75 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह कक्षा 10वीं में प्रीतम सिसोदिया ने 91.40 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, अंशिका सिंघी 91 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, ख़ुशी सोनी ने 89.20 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। सभी बच्चों को प्रबंधक फादर अगस्टिन, प्राचार्या सिस्टर रोसमिन और समस्त शिक्षकगणों ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Hindi News / Rajgarh / 10वीं-12वीं के परिणाम जारी, हाईस्कूल में कोमल और 12वीं में रुद्रप्रताप रहे अव्वल

ट्रेंडिंग वीडियो