scriptबेहद खूबसूरत शादी, दुल्हन को गोदी में लेकर दूल्हे ने हॉस्पिटल में लिए सात फेरे… | mp news beautiful wedding barat came to hospital and wedding rituals in OPD | Patrika News
राजगढ़

बेहद खूबसूरत शादी, दुल्हन को गोदी में लेकर दूल्हे ने हॉस्पिटल में लिए सात फेरे…

mp news: शादी से कुछ दिन पहले बीमार पड़ी दुल्हन, टाइफाइड बिगड़ने से अस्पताल में है भर्ती…बारात लेकर हॉस्पिटल पहुंचा दूल्हा वहीं लिए सात फेरे…।

राजगढ़May 01, 2025 / 04:41 pm

Shailendra Sharma

rajgarh
mp news: एक शादी की इससे अच्छी शुरूआत भला क्या हो सकती है कि आप जिसके साथ पूरी जिंदगी बिताने वाले हैं वो मुश्किल वक्त में आपका हाथ थामे। वो भी ऐसा वक्त जब आप अस्पताल के बिस्तर पर हों..जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया है मध्यप्रदेश के राजगढ़ से जहां एक बेहद खूबसूरत शादी हुई। इस शादी की खूबसूरती चकाचौंध नहीं बल्कि वो विश्वास थी जो दूल्हे ने दुल्हन पर जताया और हॉस्पिटल में भर्ती दुल्हन से शादी करने के लिए बारात लेकर अस्पताल पहुंच गया। वहीं सात फेरे लिए और मांग में सिंदूर भर उसे अपने सात जन्मों की संगनी बना लिया।
देखें वीडियो-

बारात लेकर हॉस्पिटल पहुंचा दूल्हा

ब्यावरा की परम सिटी कॉलोनी के रहने वाले आदित्य सिंह की शादी कुंभराज की नंदिनी सोलंकी से अक्षय तृतीया को होना तय थी। शादी से 7 दिन पहले नंदिनी की तबीयत बिगड़ गई और तभी से वो शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। दुल्हन की खराब तबीयत के कारण दुल्हन के परिवार को इस बात की चिंता सता रही थी कि अब आखिर कैसे शादी होगी? आदित्य और नंदिनी की शादी अगर तय तारीख पर नहीं होती तो अगले दो साल तक अगला ऐसा कोई मुहूर्त भी नहीं था जिसमें वो सात फेरे ले पाते। इसी बीच दूल्हा-दुल्हन के दोनों परिवारों ने मिलकर अस्पताल में ही शादी करने का फैसला लिया और आदित्य अक्षय तृतीया पर बारात लेकर अस्पताल पहुंचा।
यह भी पढ़ें

खूब वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, ‘लाड़ली’ के पिता की खास अपील…

rajgarh news

ओपीडी में हुए सात फेरे

शादी के लिए अस्पताल में ही मंडप लगाया गया। ओपीडी में आदित्य और नंदनी ने अपनी नई जिंदगी की शुरूआत की। बीमार नंदिनी को गोद में उठाकर आदित्य ने पवित्र अग्नि के सात फेरे लिए और सात जन्मों के लिए उसका हाथ थामा। बेहद खूबसूरत तरीके से अस्पताल में ही आदित्य और नंदिनी की शादी की सभी रस्में हुईं और दूल्हे आदित्य ने दुल्हन नंदिनी की मांग में सिंदूर भर उसे अपनी जीवन संगिनी बनाया। फिलहाल नंदिनी की हालत ठीक है लेकिन फिर भी कुछ दिन अस्पताल में ही एडमिट रखा जाएगा इस कारण उसकी विदाई अभी नहीं हुई है।

Hindi News / Rajgarh / बेहद खूबसूरत शादी, दुल्हन को गोदी में लेकर दूल्हे ने हॉस्पिटल में लिए सात फेरे…

ट्रेंडिंग वीडियो