नए पुल को मिली स्वीकृत
दरअसल पुराने एबी रोड कालीसिंध नदी पर अंग्रेजों के जमाने का पुल बना हुआ था। पुराने पुल की हालत पूरी तरह जर्जर और खस्ताहाल हो चुकी है। हर बारिश में पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते है। साथ ही ट्रैफिक दबाव अधिक होने से बार-बार जाम के हालात बनते थे। ऐसे में काफी परेशानी वाहन चालकों को उठानी पड़ती है। ऐसे में चौड़ाई बढ़ाकर नवीन पुल निर्माण को स्वीकृति मिली है। हालांकि उक्त नवीन पुल निर्माण को पिछले सत्र-2023-24 में अनुपूरक बजट में ही स्वीकृति मिल चुकी है। जिसका काम अब जाकर शुरू होने जा रहा है। मंगलवार को सेतु निगम के इंजीनियर ने पुल निर्माण के लिए सर्वे और नदी के दोनों छोरों पर सीमांकन कर चुने से चिंहिंत किया है।
ये भी पढ़ें:
बिजली कंपनी का ऐलान, ‘सोलर पैनल’ के लिए नहीं लगाना पड़ेगा ‘मीटर’ बारिश में परेशानी
बता दे कि उक्त पुराने पुल निर्माण को लेकर कई सालों से नगरवासी मांग करते आ रहे है। साथ ही पत्रिका ने भी समय-समय पर उक्त समस्या को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई है। जिसको लेकर राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने भी प्रयास किए। नवीन पुल निर्माण को लेकर नगरवासियों ने खुशी जताई है।
पुल निर्माण से यातायात व्यवस्था सुधरने के साथ ही वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी। बता दे कि पुराने पुल जर्जर होने से साथ ही ऊंचाई कम होने से बारिश के दिनों में ही सबसे अधिक परेशानी होती थी। पुल पर पानी आ जाने से करीब सात किमी का चक्कर लगाकर लोगों को जाना पड़ता था। ऐसे में नवीन पुल से बारिश में भी राहत मिलेगी।
जल्द शुरू कराएंगे निर्माण
पुराने एबी रोड़ कालीसिंध नदी पर नवीन पुल निर्माण के लिए सेतु निगम सर्वे कार्य कर रहा है। तकनीकी तौर पर भी सर्वे किया जा रहा है। सर्वे पूरा होते ही जल्द ही पुल का निर्माण का कार्य शुरू होगा। -रोहित बम्होरे, एसडीएम सारंगपुर
निर्माण कार्य शुरू कराएंगे
फिलहाल नदी के दोनों तरफ साफ-सफाई कराई जा रही है। पानी रोकने बोर लगाए जाएंगे। जिसका काम शुरू हुआ है। जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू कराएंगे। -जफर बेग मिर्जा, एसडीओ सेतु निगम, शाजापुर
पुराने पुल से छह मीटर ऊंचा होगा नया पुल
पुराने एबी रोड स्थित उक्त नवीन पुल पुराने पुल से थोड़ी दूरी पर स्टॉफ डैम तरफ बनेगा। करीब 16.5 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। जिसमें पुल की चौड़ाई 12 मीटर और लंबाई 375 मीटर होगी। साथ ही पुराने पुल से करीब छह मीटर ऊंचा नया पुल रहेगा। साल-2023-24 में स्वीकृत हुए उक्त पुल निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पहले ही हो चुकी है। अब जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू होगा।