scriptशिक्षकों के एरियर पर बड़ा अपडेट, आदेश के बावजूद नहीं हो रहा भुगतान | Big update on teachers' arrears, payment incomplete despite order | Patrika News
राजगढ़

शिक्षकों के एरियर पर बड़ा अपडेट, आदेश के बावजूद नहीं हो रहा भुगतान

कलेक्टर महोदय ने जिले के वेतन आहरण एवं वितरण अधिकारियों को 100% एरियर भुगतान के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भुगतान अधूरा है।

राजगढ़Feb 20, 2025 / 03:33 pm

Astha Awasthi

teachers' arrears

teachers’ arrears

राजगढ़। राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन हुए प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के विभिन्न एरियर जैसे 12 वर्षीय क्रमोन्नति एरियर, 24 वर्षीय क्रमोन्नति एरियर, 4% डीए वृद्धि एरियर का अब तक पूर्ण भुगतान नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार, चार माह पूर्व कलेक्टर महोदय ने जिले के वेतन आहरण एवं वितरण अधिकारियों को 100% एरियर भुगतान के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भुगतान अधूरा है।
शिक्षकों का आरोप है कि भोपाल स्थित संयुक्त संचालक कार्यालय के कुछ बाबू वेतन फिक्सेशन बिना लेन-देन के अनुमोदित नहीं कर रहे हैं, जिससे एरियर का भुगतान लटक गया है। शिक्षकों का कहना है कि यदि उन्हें समय पर एरियर मिल जाता, तो वे इसका सही उपयोग कर सकते थे। लेकिन अब देरी के कारण यह राशि सीधे आयकर में चली जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट

प्रशासन से कार्रवाई की मांग की

शिक्षक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि यदि भुगतान में देरी के लिए जिले के अधिकारी जिम्मेदार हैं, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। वहीं, यदि इस लापरवाही के पीछे भोपाल स्थित संयुक्त संचालक कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी हैं, तो शासन को उनके खिलाफ कठोर कदम उठाना चाहिए। शिक्षकों ने जल्द से जल्द एरियर भुगतान की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि भुगतान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने पर विवश होंगे।

Hindi News / Rajgarh / शिक्षकों के एरियर पर बड़ा अपडेट, आदेश के बावजूद नहीं हो रहा भुगतान

ट्रेंडिंग वीडियो