script‘आपकी छुट्टी कैंसिल हो गई है, तुरंत आ जाएं….’ शादी छोड़ देश के लिए जाएगा मोहित | Mohit Rathore will leave his marriage and go to serve the country | Patrika News
राजगढ़

‘आपकी छुट्टी कैंसिल हो गई है, तुरंत आ जाएं….’ शादी छोड़ देश के लिए जाएगा मोहित

MP News: मोहित छह साल से वायुसेना में हैं। वे अपनी अपनी शादी के लिए 15 मई तक अवकाश लेकर कुरावर आए थे।

राजगढ़May 09, 2025 / 04:06 pm

Astha Awasthi

India Pakistan War

India Pakistan War

MP News: सीमा पर तनाव के बीच मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के वायुसैनिक की कहानी दिल को छू लेने वाली है। दिल्ली के पास ईसापुर एयरफोर्स स्टेशन में तैनात वायुसैनिक मोहित राठौर की 8 मई को शादी थी। कुरावर के मैरिज गार्डन में अपनी होने वाली पत्नी के साथ पहली बार सेहरा बांधकर लग्न सगाई के लिए बैठे तब तक पत्नी को इस बात का अंदाजा भी नहीं था। पति अगले ही दिन वापस चले जाएंगे।

आ गया फोन…..

बता दें कि मोहित छह साल से वायुसेना में हैं। वे अपनी अपनी शादी के लिए 15 मई तक अवकाश लेकर कुरावर आए थे। सीमा पर तनाव और ताजा हालात को देखते हुए सैनिकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। मोहित ने पत्रिका को बताया कि बुधवार को स्टेशन से फोन आया कि आपकी छुट्टी कैंसिल हो गई है, तुरंत आ जाएं।
ये भी पढ़ें: धारा 163 लागू… सोशल मीडिया पर ‘भ्रामक पोस्ट’ करी तो होगी कार्रवाई

हमें गर्व है……

गुरुवार को शादी होने की बात कहने पर उन्हें शनिवार सुबह जॉइन करने का आदेश दिया गया है। मोहित का रिश्ता राजगढ़ जिले के ही लसूड़िया रामनाथ निवासी गोपाल राठौर की पुत्री वंदना से तय हुआ है। दुल्हन के पिता ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे दामाद शादी के तुरंत बाद देश की रक्षा के लिए जाएंगे।

Hindi News / Rajgarh / ‘आपकी छुट्टी कैंसिल हो गई है, तुरंत आ जाएं….’ शादी छोड़ देश के लिए जाएगा मोहित

ट्रेंडिंग वीडियो