एमपी के चेतन ने पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाई
चेतन चर्चित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह नेहा राठौर के अंदाज में गाना गा रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान पर एक वीडियो बनाया है। आतंकवाद से प्यार बा, भूखी नंगी सरकार बा, भीख मांगने यूएन जाते मियां बार बार बा का बा, पाकिस्तान में का बा। मिला दिया है हूर से ऑपरेशन सिंदूर से अब तुम अपनी सूरत देखो मिलती है लंगूर से ये तो बस ट्रेलर हैं प्यारे और पड़ेगी मार बा का बा, पाकिस्तान में का बा। पहले तो पानी रोक दिया फिर मॉक ड्रिल का शोक दिया, सारे आतंकी अड्डों को घर में घुसकर ठोक दिया, अब भी अगर जो न सुधरे फिर होगा आर पार बा का बा, पाकिस्तान में का बा।
पाकिस्तान में का बा…
आगे उन्होंने कहा कि देख पसीना छुटल बा दुश्मन का मुंह सुजल बा, छप्पन इंची छाती का दम, तोहरे के न बुझल बा, सेना को अब खुली छूट है। फाड़ देगी कपार बा का बा, पाकिस्तान में का बा। धर्म देख कर मारा है, हम कर्म देख कर मारेंगे। बेशर्मी का भूत तुम्हारे सिर से अभई उतारेंगे, लश्कर वश्कर हिजबुल विजबुल सब्बे फरार बा का बा, पाकिस्तान में का बा।