scriptएमपी के 8 लाख लोगों को मिलेंगे घर, इस दिन तैयार होगी लिस्ट | PM Awas Yojana: 8 lakh poor people of MP will get houses | Patrika News
राजगढ़

एमपी के 8 लाख लोगों को मिलेंगे घर, इस दिन तैयार होगी लिस्ट

PM Awas Yojana: मप्र में 8 लाख 21 हजार 190 हितग्राहियों को पक्के मकान का लाभ दिया जाएगा।

राजगढ़Feb 04, 2025 / 03:27 pm

Astha Awasthi

PM Awas Yojana

PM Awas Yojana: मध्यप्रदेश में वे गरीब जो कच्चे मकान में रह रहे हैं उनके लिए सरकार की ओर से अच्छी खबर आई है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को कच्चे से पक्का मकान बनाने के लिए आवंटन जारी किया गया है। मप्र में 8 लाख 21 हजार 190 हितग्राहियों को पक्के मकान का लाभ दिया जाएगा। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पात्रता की लिस्ट 15 फरवरी तक तैयार करते हुए काम को भी शुरू कराना है।
प्रधानमंत्री आवास प्लस के तहत प्रदेश के सभी जिलों में पूर्व में हुए सर्वे के अनुसार दी गई जानकारी के अनुसार यह आवास का आवंटन किया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा आवास धार जिले में 42786 जबकि सबसे कम आवास शहडोल जिले में 3816 दिए जा रहे हैं।
PM Awas Yojana

अपात्रों को लाभ दिया तो होगी कार्रवाई

प्रधानमंत्री आवास प्लस में कच्चे से पक्के मकान बनाने के लिए पात्र हितग्राहियों का चयन जनपद स्तर पर मौजूद अधिकारियों के माध्यम से कराया जाना है। किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम इस सूची में शामिल न हो। इसके लिए जनपद के सीईओ को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि वह हर नाम की जांच करे। यदि किसी भी अपात्र व्यक्ति को लाभ मिलता है तो मामले में जनपद सीईओ पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: एमपी में दबे पांव आया ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 29 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि अलर्ट


किया गया है निर्देशित

वर्ष 2024-25 के लिए अतिरिक्त लक्ष्य 821190 आवास प्लस वर्ष 2018 सर्वेक्षण सूची के आधार पर आवंटित किया गया है। पंजीयन एवं स्वीकृति की कार्रवाई 15 फरवरी तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है। – दिनेश जैन, संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विकास आयुक्त भोपाल

Hindi News / Rajgarh / एमपी के 8 लाख लोगों को मिलेंगे घर, इस दिन तैयार होगी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो