scriptCG News: खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने किया चक्काजाम, हाईवे पर जताया विरोध… | Angry farmers blocked roads due to shortage of fertilizers | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने किया चक्काजाम, हाईवे पर जताया विरोध…

CG News: राजनांदगांव जिले में मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के अंतर्गत कौड़ीकसा गांव में राजनांदगांव-मानपुर स्टेट हाइवे में शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण किसानों ने चक्काजाम कर दिया।

राजनंदगांवJul 05, 2025 / 02:30 pm

Shradha Jaiswal

CG News: खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने किया चक्काजाम, हाईवे पर जताया विरोध...(photo-patrika)

CG News: खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने किया चक्काजाम, हाईवे पर जताया विरोध…(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के अंतर्गत कौड़ीकसा गांव में राजनांदगांव-मानपुर स्टेट हाइवे में शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण किसानों ने चक्काजाम कर दिया। दरअसल कौड़ीकसा समेत आसपास के अन्य गांवों के किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पाया है। लिहाजा खाद की किल्लत से जूझ रहे आधा दर्जन से अधिक गांवों के किसानों ने एक साथ जुटकर कौड़ीकसा में आंदोलन छेड़ दिया।

CG News: अन्नदाता अब सड़क पर उतरने लगे

मौके पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार मांग के बावजूद खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिससे खेती प्रभावित हो रही है। ग्रामीण किसान जब तक खाद नहीं भेजा जाएगा, तब तक चक्काजाम खत्म नहीं करने की बात पर अडे़ हुए सड़क पर बैठ गए और खाद की मांग करते रहे। किसान आक्रोशित नजर आए।
चक्काजाम की सूचना मिलते ही तहसीलदार अरुणिमा टोप्पो मौके पर पहुंचीं और उन्होंने किसानों से चर्चा की। इस दौरान मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही, वहीं चक्काजाम के कारण हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और बस यात्रियों, राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस बीच तहसीलदार अरुणिमा टोप्पो ने किसानों को आश्वाशन दिया है कि दो तीन दिन में व्यवस्था सुधर जाएगी। खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी। तहसीलदार के उक्त आश्वाशन के बाद किसानों ने चक्काजाम खत्म किया। करीब एक घंटे तक यहां चक्काजाम रहा। बड़ी संया में पुलिस बल तैनात रहा।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने किया चक्काजाम, हाईवे पर जताया विरोध…

ट्रेंडिंग वीडियो